ETV Bharat / state

जवान राकेश्वर सिंह को लेकर अमित जोगी ने अमित शाह को लिखा पत्र

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलों में देश के लिए लड़ने वाले जवान और कार्यालय में बैठे आला अधिकारियों के बीच भेदभाव किया जा रहा है.

Amit Jogi write a letter to Amit Shah in raipur
अमित जोगी
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:07 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने अमित शाह से CRPF जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों से सुरक्षित छुड़वाने की मांग की है.

अमित जोगी का आरोप

अमित जोगी ने पत्र में सवाल उठाते हुए कहा कि कि बीजापुर नक्सली हमले के 5 दिन बाद भी CRPF के जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्जे में हैं. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि न तो केंद्र की भाजपा सरकार और न ही राज्य की कांग्रेस शासित सरकार ने जवान को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई ठोस पहल अब तक की है. अमित ने सवाल करते हुए पूछा कि जंगलों में देश के लिए लड़ने वाले जवान और कार्यालय में बैठे आला अधिकारी के बीच इतना भेदभाव आखिर क्यों किया जा रहा है.

अगवा सीआरपीएफ जवान की पत्नी बोली- सरकार जल्द वापस लाए मेरे पति को

कलेक्टर एलेक्स पॉल का दिया उदाहरण

अमित जोगी ने कहा कि जब सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन का नक्सलियों ने अपहरण किया था, तो उस वक्त प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें छुड़ाने के लिए धरती-आसमान एक कर दिया था. अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की है कि CRPF जवान राकेश्वर सिंह को सुरक्षित वापस लाने के लिए वे संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दें, ताकि जनता का लोकतांत्रिक निष्पक्षता और पारदर्शिता में विश्वास बरकरार रहे.

लापता जवान की तलाश में जल्द चलाएंगे ऑपरेशन : सीआरपीएफ डीजी

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने अमित शाह से CRPF जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों से सुरक्षित छुड़वाने की मांग की है.

अमित जोगी का आरोप

अमित जोगी ने पत्र में सवाल उठाते हुए कहा कि कि बीजापुर नक्सली हमले के 5 दिन बाद भी CRPF के जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्जे में हैं. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि न तो केंद्र की भाजपा सरकार और न ही राज्य की कांग्रेस शासित सरकार ने जवान को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई ठोस पहल अब तक की है. अमित ने सवाल करते हुए पूछा कि जंगलों में देश के लिए लड़ने वाले जवान और कार्यालय में बैठे आला अधिकारी के बीच इतना भेदभाव आखिर क्यों किया जा रहा है.

अगवा सीआरपीएफ जवान की पत्नी बोली- सरकार जल्द वापस लाए मेरे पति को

कलेक्टर एलेक्स पॉल का दिया उदाहरण

अमित जोगी ने कहा कि जब सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन का नक्सलियों ने अपहरण किया था, तो उस वक्त प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें छुड़ाने के लिए धरती-आसमान एक कर दिया था. अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की है कि CRPF जवान राकेश्वर सिंह को सुरक्षित वापस लाने के लिए वे संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दें, ताकि जनता का लोकतांत्रिक निष्पक्षता और पारदर्शिता में विश्वास बरकरार रहे.

लापता जवान की तलाश में जल्द चलाएंगे ऑपरेशन : सीआरपीएफ डीजी

Last Updated : Apr 8, 2021, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.