रायपुर: बहुजन समाज पार्टी को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. आज एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर उन्होंने मीडिया के सामने ये बात रखी.
खिलेश्वर ने बसपा कार्यकर्ताओं पर उनका समर्थन न करने और उनसे धोखा करने का आरोप लगाते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को देने का फैसला लिया है. खिलेश्वर के इस फैसला से अब रायपुर सीट से लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच की हो गई है.
कांग्रेस उम्मीदवार महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि इससे कांग्रेस और मजबूत होगी. हालांकि अभी तक खिलेश्वर ने कांग्रेस में प्रवेश नहीं किया है. संभव है कि सीएम भूपेश बघेल के आने के बाद वे सदस्यता लेंगे.