रायपुरः प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केवाईसी अपडेट, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर के साथ-साथ एडवरटिजमेंट के नाम पर आयेदिन ठग गिरोह लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है. यहां ठगों ने बीएसएनएल यूजर के साथ केवाईसी अपडेट करने करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली.
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठग ने बीएसएनएल यूजर से ठगे 2 लाख 3 हजार
दरअसल गायत्री नगर निवासी मनीष चंद्र कौशिक को अज्ञात शातिर ठग ने फोन किया. मनीष को अपनी बातों के जाल में फंसाकर ठग ने मनीष से कहा कि आपके बीएसएनएल सिम के केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है. इसके बाद ठग ने मनीष को क्यूएस एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा. उसमें अपने आधार कार्ड और बैंक के डिटेल रजिस्टर करने को कहा. जैसे ही मनीष के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड हुआ ठग ने क्यूआर कोड भेज कर तुरंत उसे एप्लीकेशन में रजिस्टर करने को कहा. जैसे ही एप्लीकेशन में क्यूआर कोड रजिस्टर हुआ कि एप्लीकेशन के माध्यम से मनीष के बैंक अकाउंट से 2 लाख 3 हजार ठग ने निकाल लिये और तुरंत फोन काट दिया. मनीष तत्काल खम्हारडीह थाना पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर खाते को ब्लॉक कर दिया गया है और फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
इन फर्जी एप्लीकेशन का ठग करते हैं इस्तेमाल
• एनीडेस्क
• टीम व्यूअर
• टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट
• वीएनसी एक्स्ट्रा
• डे फॉरएवर फ्रेंडशिप
• क्यूएस एप्लीकेशन
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचें
• किसी भी अनजान के कहने पर एप्लीकेशन डाउनलोड न करें.
• अपना मोबाइल किसी को न दें.
• अनजान एप्लीकेशन और लिंक पर कभी क्लिक न करें.
• ऐसा होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें या ऑनलाइन कंप्लेंट करें, जिससे पुलिस जल्दी से जल्दी उन्हें ट्रेस कर सके.
कैसे ठगी का शिकार हो गया बीएसएनएल यूजर और ठगों को दे बैठा 2.3 लाख ?
साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर से ठग गिरोह के सदस्यों ने झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली है.
रायपुरः प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केवाईसी अपडेट, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर के साथ-साथ एडवरटिजमेंट के नाम पर आयेदिन ठग गिरोह लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है. यहां ठगों ने बीएसएनएल यूजर के साथ केवाईसी अपडेट करने करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली.
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठग ने बीएसएनएल यूजर से ठगे 2 लाख 3 हजार
दरअसल गायत्री नगर निवासी मनीष चंद्र कौशिक को अज्ञात शातिर ठग ने फोन किया. मनीष को अपनी बातों के जाल में फंसाकर ठग ने मनीष से कहा कि आपके बीएसएनएल सिम के केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है. इसके बाद ठग ने मनीष को क्यूएस एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा. उसमें अपने आधार कार्ड और बैंक के डिटेल रजिस्टर करने को कहा. जैसे ही मनीष के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड हुआ ठग ने क्यूआर कोड भेज कर तुरंत उसे एप्लीकेशन में रजिस्टर करने को कहा. जैसे ही एप्लीकेशन में क्यूआर कोड रजिस्टर हुआ कि एप्लीकेशन के माध्यम से मनीष के बैंक अकाउंट से 2 लाख 3 हजार ठग ने निकाल लिये और तुरंत फोन काट दिया. मनीष तत्काल खम्हारडीह थाना पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर खाते को ब्लॉक कर दिया गया है और फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
इन फर्जी एप्लीकेशन का ठग करते हैं इस्तेमाल
• एनीडेस्क
• टीम व्यूअर
• टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट
• वीएनसी एक्स्ट्रा
• डे फॉरएवर फ्रेंडशिप
• क्यूएस एप्लीकेशन
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचें
• किसी भी अनजान के कहने पर एप्लीकेशन डाउनलोड न करें.
• अपना मोबाइल किसी को न दें.
• अनजान एप्लीकेशन और लिंक पर कभी क्लिक न करें.
• ऐसा होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें या ऑनलाइन कंप्लेंट करें, जिससे पुलिस जल्दी से जल्दी उन्हें ट्रेस कर सके.