ETV Bharat / state

1867 में बना था भाप से चलने वाला ये रोलर, अब आप भी देख सकेंगे ये एंटीक पीस - सार्वजनिक स्थान

रायपुर नगर निगम में भाप से चलने वाला दो रोलर रखा हुआ है. इसे संरक्षित कर धरोहर के रूप में सार्वजनिक स्थानों में रखा जाएगा, जहां इसे आम लोग भी इसे देख सकेंगे.

अंग्रेजों के जमाने का रोलर
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:25 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के नगर निगम के मोटर गैरेज में अंग्रेजों के समय का 2 रोलर रखा हुआ है. यह रोलर कोई साधारण रोलर नहीं बल्कि भाप से चलने वाला रोलर है. पहले निगम ने इसे नीलामी के लिए रखा गया था लेकिन अब इसे संरक्षित कर धरोहर के रूप में सार्वजनिक स्थानों में रखा जाएगा, जहां आम लोग भी इसे देख सकेंगे.

अंग्रेजों के जमाने का रोलर

भाप से चलने वाले इन रोलरों के संरक्षण के लिए पिछले एक महीने से इन पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि पुराने रोलर हमारे लिए धरोहर हैं. इसे शुरुआत में नीलाम करने के लिए रखा गया था, लेकिन बाद में उसे संरक्षित रखने के लिए नीलामी से रोका गया. इसे अब सार्वजनिक स्थानों में रखा जाएगा. फिलहाल इसे रखने के लिए जगह तय नहीं की गई है. जल्द ही स्थान निर्धारित किया जाएगा.

पढ़ें- VIDEO: रिसॉर्ट में फंसे 43 कर्मचारियों का रेस्क्यू देख आपकी सांसें थम जाएंगी

पहले व्यवहारिक रोलर का उत्पादन
ये स्टीम रोलर john Fowler & co (Leeds) नामक ब्रिटिश कंपनी के हैं. कंपनी ने शुरुआत में खेती के कामों के लिए स्टीम से चलने वाली मशीन बनाई. कंपनी ने 1867 में स्टीम रोड रोलर को पेटेंट कराया और पहले व्यवहारिक रोलर का उत्पादन किया. नई मशीन के रोलर्स को पीछे के बजाय सामने की ओर लगाया गया है, जिसका वजन 30 टन से ज्यादा था. वहीं पहली बार इसका परीक्षण लंदन में रोचेस्टर में स्टार हिल और हाइड पार्क में किया गया. सफल परीक्षण के बाद एक साल के अंदर इसे दुनिया भर में निर्यात किया गया. इसमें फ्रांस ,भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर के नगर निगम के मोटर गैरेज में अंग्रेजों के समय का 2 रोलर रखा हुआ है. यह रोलर कोई साधारण रोलर नहीं बल्कि भाप से चलने वाला रोलर है. पहले निगम ने इसे नीलामी के लिए रखा गया था लेकिन अब इसे संरक्षित कर धरोहर के रूप में सार्वजनिक स्थानों में रखा जाएगा, जहां आम लोग भी इसे देख सकेंगे.

अंग्रेजों के जमाने का रोलर

भाप से चलने वाले इन रोलरों के संरक्षण के लिए पिछले एक महीने से इन पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि पुराने रोलर हमारे लिए धरोहर हैं. इसे शुरुआत में नीलाम करने के लिए रखा गया था, लेकिन बाद में उसे संरक्षित रखने के लिए नीलामी से रोका गया. इसे अब सार्वजनिक स्थानों में रखा जाएगा. फिलहाल इसे रखने के लिए जगह तय नहीं की गई है. जल्द ही स्थान निर्धारित किया जाएगा.

पढ़ें- VIDEO: रिसॉर्ट में फंसे 43 कर्मचारियों का रेस्क्यू देख आपकी सांसें थम जाएंगी

पहले व्यवहारिक रोलर का उत्पादन
ये स्टीम रोलर john Fowler & co (Leeds) नामक ब्रिटिश कंपनी के हैं. कंपनी ने शुरुआत में खेती के कामों के लिए स्टीम से चलने वाली मशीन बनाई. कंपनी ने 1867 में स्टीम रोड रोलर को पेटेंट कराया और पहले व्यवहारिक रोलर का उत्पादन किया. नई मशीन के रोलर्स को पीछे के बजाय सामने की ओर लगाया गया है, जिसका वजन 30 टन से ज्यादा था. वहीं पहली बार इसका परीक्षण लंदन में रोचेस्टर में स्टार हिल और हाइड पार्क में किया गया. सफल परीक्षण के बाद एक साल के अंदर इसे दुनिया भर में निर्यात किया गया. इसमें फ्रांस ,भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

Intro:सड़क बनाते समय आपने रोलर का इस्तेमाल करते देखा होगा , लेकिन रायपुर नगर निगम के मोटर गैरेज में अंग्रेजो के समय का 2 रोलर रखा हुआ है।। यह रोलर साधारण रोलर नही बल्कि भांप से चलने वाला रोलर है।।


Body:पहले निगम द्वारा इसे नीलामी के लिए रखा गया था लेकिन अब इसे संरक्षित कर धरोहर के रूम के इसे रखा जएगा।। वही आम जनता भी इसे देख पाएगी।। निगम द्वारा इसे सार्वजनिक स्थल पर लगाने की योजना बनाई जा रही है।। पिछले एक महीने से चल रहा पेंटिंग का काम स्ट्रीम रोलर को संरक्षित रखने पिछले 1 महीने से इसपर पेंट का काम चल रहा है। वही आज के समय मे डीजल से चलने वाले रोलर आसानी से देखने को मिलते है लेकिन यह रोलर पहले भाप से चलते थे। ये स्ट्रीम रोलर john Fowler & co (Leeds) के ब्रिटिश कपनी है। कपनी ने शुरुआत में एग्रीकल्चर के कामो के लिए स्ट्रीम से चलने वाली मशीन बनाई । कंपनी ने 1867 में स्ट्रीम रोड रोलर को पेटेंट कराया और पहले व्यवहारिक रोलर का उत्पादन किया। नई मशीन के रोलर्स को पीछे के बजाय सामने की ओर लगाया गया। जिसका वजन 30 टन से अधिक था। वही पहली बार इसका परीक्षण लंदन में रोचेस्टर में स्टार हिल और हाइड पार्क में किया गया। सफल परीक्षण के बाद एक साल के भीतर दुनिया भर में निर्यात किया गया । जिसमें फ्रांस ,भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है।।


Conclusion:नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि जो पुराने रोलर है हमारे लिए धरोहर है, शुरुवात में नीलाम करने के लिए रखा गया था। लेकिन बाद में उसे संरक्षित रखने के लिए नीलामी से रोका गया।। क्योंकि पुरानी चीज़े देखने को नही मिलती इसलिए उसे पेंट करके सार्वजनिक स्थान में रखा जाएगा ताकि सभी लोग पुराने स्ट्रीम रोलर को देख पाएं। अभी जगह तय नही है जल्द की स्थान निर्धारित किया जाएगा।। बाईट प्रमोद दुबे महापौर पीटीसी
Last Updated : Jul 30, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.