रायपुर: तीसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर भी आ रहे हैं. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव का संचालन कर रहे पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रोड शो किया. इस दौरान कई बड़े भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में विधानसभा में मिली पराजय के बाद अब लोकसभा में भाजपा ने केंद्र में मोदी सरकार को दोहराने के संकल्प के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. रोड शो और तमाम स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश में दौरे कर रहे हैं. शनिवार प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार के लिए रोड शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान सांसद रमेश बैस, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू समेत बड़ी की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रोड शो एकात्म परिसर से जेलरोड होते हुए देवेन्द्रनगर चौक, पारसनगर, कपड़ा मार्केट पंडरी रोड, अवन्ति बाई चौक, अशोका टावर, गायत्रीनगर, अवंति बिहार रोड, तेलीबांधा, गुरुद्वारा समेत कई मुख्य मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में समाप्त हुई.