रायपुर: एयर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा की है. एअर इंडिया ने पहले अपनी बुकिंग 14 अप्रैल तक बंद रखने की बात की थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया है.
14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाए जाने की आशंका के चलते एयर इंडिया ने ये फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देश भर में लॉक डाउन कर दिया गया है जो 14 अप्रैल तक रहेगा, हालांकि केंद्र सरकार ने भी फिलहाल लॉक डाउन बढ़ाने पर विचार नहीं करने की बात कही है.