ETV Bharat / state

बालोद: भाजयुमो ने किया शहर के 3 होनहार युवाओं का सम्मान - स्वामी विवेकानंद

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले के तीन होनहार युवाओं का सम्मान किया. बच्चों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.

bjym honors three youths
युवाओं का सम्मान
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:13 PM IST

बालोद: युवा दिवस पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले के तीन होनहार युवाओं का सम्मान किया. बच्चों के माता-पिता का भी सम्मान किया. कार्यकर्ताओं ने शॉल और श्रीफल देकर युवाओं का सम्मान किया. यह बालोद जिले के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि यहां हम युवाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में उन्हें प्रोत्साहन मिलता है.

bjym honors three youths
बच्चों के माता-पिता का भी किया सम्मान

इन तीन युवाओं का हुआ सम्मान

जिन तीन युवाओं का सम्मान हुआ है, उसमें बालोद के सायुज्य हैं. उन्होंने 12वीं में वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में टॉप किया. दूसरे बालोद के वार्ड 16 में रहने वाले उप जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ धनेश साहू की बेटी स्वाति साहू हैं. स्वाती का चयन अखिल भारतीय अनुसंधान केंद्र में जूनियर वैज्ञानिकों के पद पर हुआ है. तीसरा सम्मान बालोद जिला के कोबा (मलिघोरी) में रहने वाले कृषक भगत साहू की बेटी दीप्ति साहू को मिला है. दीप्ति इंटरनेशनल लेवल में एथलेटिक्स खेलकर आई हैं. इन तीनों बच्चों का सम्मान किया गया.

bjym honors three youths
युवाओं का सम्मान

पढ़ें: रतनपुर के सुलेमान 3 किमी मैराथन में बने विजेता

परिजनों में खुशी

युवाओं को मिले सम्मान से उनके परिजन काफी खुश हैं. सम्मान के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित चोपड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, युवा नेता समीर खान, मनीष माधवानी, राहुल सोनी, राहुल साहू मौजूद रहे.

बालोद: युवा दिवस पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले के तीन होनहार युवाओं का सम्मान किया. बच्चों के माता-पिता का भी सम्मान किया. कार्यकर्ताओं ने शॉल और श्रीफल देकर युवाओं का सम्मान किया. यह बालोद जिले के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि यहां हम युवाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में उन्हें प्रोत्साहन मिलता है.

bjym honors three youths
बच्चों के माता-पिता का भी किया सम्मान

इन तीन युवाओं का हुआ सम्मान

जिन तीन युवाओं का सम्मान हुआ है, उसमें बालोद के सायुज्य हैं. उन्होंने 12वीं में वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में टॉप किया. दूसरे बालोद के वार्ड 16 में रहने वाले उप जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ धनेश साहू की बेटी स्वाति साहू हैं. स्वाती का चयन अखिल भारतीय अनुसंधान केंद्र में जूनियर वैज्ञानिकों के पद पर हुआ है. तीसरा सम्मान बालोद जिला के कोबा (मलिघोरी) में रहने वाले कृषक भगत साहू की बेटी दीप्ति साहू को मिला है. दीप्ति इंटरनेशनल लेवल में एथलेटिक्स खेलकर आई हैं. इन तीनों बच्चों का सम्मान किया गया.

bjym honors three youths
युवाओं का सम्मान

पढ़ें: रतनपुर के सुलेमान 3 किमी मैराथन में बने विजेता

परिजनों में खुशी

युवाओं को मिले सम्मान से उनके परिजन काफी खुश हैं. सम्मान के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित चोपड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, युवा नेता समीर खान, मनीष माधवानी, राहुल सोनी, राहुल साहू मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.