रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं. रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिलती दिख रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. केवल बस्तर और महासमुंद सीट पर कांग्रेस आगे है.
बीजेपी को मिलती जीत को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है और उनकी सरकार को फेल बताया है.
रमन सिंह ने कहा कि सीएम बघेल को लगता था कि राज्य में जिसकी सरकार होगी, लोकसभा चुनाव में भी वहीं बाजी मारेगा, लेकिन वे गलत साबित हुए हैं. इस बार भी छत्तीसगढ़ में बीजेपी ही आगे है. उन्होंने कहा कि ये बघेल सरकार का फेलियर है, उन्हें समझ आ गया होगा कि केवल सरकार में रहने से नहीं बल्कि काम करने से सफलता मिलती है.
वहीं मंत्री पद के सवाल पर रमन ने कहा कि मैं पार्टी में रहूंगा या नहीं या फिर किस पद पर रहूंगा, कौन सी जिम्मेदारी निभाउंगा ये पार्टी का आलाकमान तय करता है. मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं निभाऊंगा.