रायपुर: राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में बीजेपी द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इस प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार, भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा सभी ने अपनी बातें रखी.
यह भी पढ़ें: CJI at HNLU convocation 2022: "सामाजिक पारदर्शिता बहुत जरूरी "
राष्ट्रीय नेताओं ने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " आज का यह सत्र तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर रखा गया है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय नेताओं ने आकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रशिक्षण दिया है. उनका उत्साह बढ़ाया है. प्रशिक्षण शिविर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी चर्चा की गई. आजादी के 75 वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. अमृत महोत्सव को लेकर किस तरह से अभियान चलाना है. किस तरह से लोगों को घरों में झंडे लगाने के लिए प्रेरित करना है इसको लेकर भी चर्चा की गई."
देशभर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक लहराएगा झंडा: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " आजादी के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी का यह अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलता रहेगा. आजादी के 75 वर्षगांठ यानी 15 अगस्त 2022 को पूरे देश में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश स्तर, बूथ स्तर, जिला स्तर में समिति बनाई गई है. तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 3 काल खंडों में बांटे गए हैं. 9 और 10 अगस्त भाजपा देशभर में तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. 11, 12 और 13 अगस्त को जमीनी स्तर में उतरकर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों के घरों तक जाएगी और राष्ट्रप्रेम का माहौल देशभर में तैयार किया जाएगा. 14-15 अगस्त को हर घर, डॉक्टर, धार्मिक संगठनों को जोड़कर सभी घरों , मंदिरों , सरकारी कार्यालयों पर झंडा फहराया जाएगा."
सीबीआई जांच को अनुमति देने को तैयार नहीं राज्य सरकार: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " सीबीआई ने 7 मामलों में जांच करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। परंतु राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में अपराध और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को बचाना चाहती है , इसलिए राज्य सरकार सीबीआई को अनुमति नहीं दे रही है। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार सीबीआई को अनुमति दे , नहीं तो यह मान ले कि वह राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध करने वाले लोगों को बचा रही है. इन मामलों में नेता और अधिकारी दोनों के ही नाम है और यह भ्रष्टाचार के बड़े मामले हैं, जिसमें जांच की जरूरत है. झीरम घाटी मामले में मुख्यमंत्री कहते हैं कि सबूत मेरे जेब में है. सबूत अपने पास रखने के बाद भी आज तक किसी एजेंसी को नहीं दे पाए हैं. सिर्फ वह इस पर राजनीति कर रहे हैं. राज्य सरकार सीबीआई को अनुमति नहीं देती है तो आने वाले समय में हम कोर्ट में जाएंगे और कोट से राज्य सरकार को सीबीआई की जांच के लिए निर्देश देने को कहेंगे.