रायपुर: प्रदेश में बारिश से भीगे धान को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के कारण किसानों को बदहाली झेलनी पड़ रही है.
भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि 'धान खरीदी समय पर शुरू नहीं होने से किसानों के सामने आफत आ गई है. 1 नवंबर की जगह 1 महीने बाद 1 दिसंबर से खरीदr शुरू की गई है. जिसकी वजह से किसान अपना धान अभी तक मंडियों में नहीं बेच पाए है. बारिश से भीगे धान को लेकर किसानों का हाल बेहाल है. किसानों के साथ प्रदेश सरकार ने छल किया है'.