रायपुर: राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया और मोहन मरकाम शामिल हुए. इस बैठक में 307 पीसीसी प्रतिनिधि संगठन चुनाव से संबंधित फैसला लिया गया. वह इस बैठक को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि " कांग्रेस की बैठक केवल भूपेश बघेल की चुनौतियों को दूर करने के लिए है. जो जो लोग भूपेश बघेल के लिए चुनौती है. उन्हें बारी-बारी हटाया जा रहा है."
भूपेश बघेल के लिए जो चुनौती बन सकते हैं उनको साइडलाइन करने की तैयारी: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बताया " कांग्रेस डेलिगेट की आज बैठक है. पीएल पुनिया इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर में है. मुझे ऐसा लगता है आज यह बैठक इसलिए है क्योंकि भूपेश बघेल के लिए जो लोग चुनौतियां बन चुके हैं उसको साइड लाइन करना है. पहले कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को साइडलाइन किया. अब नौजवान नेता विकास उपाध्याय को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. मोहन मरकाम जो एक आदिवासी चेहरा है सरकार के लिए वही चुनौतियां बन रहे हैं. इसलिए शायद यह बैठक उस चुनौती को भी साइड लाइन करने के लिए है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक, ये अहम प्रस्ताव पारित
भूपेश बघेल की चुनौतियों को दूर करने के लिए पीसीसी की बैठक: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बताया " निश्चित रूप से यह बैठक कांग्रेस और संगठन को तो मजबूत नहीं करेगी. लेकि निश्चित रूप से जो जुगलबंदी है. पीएल पुनिया और भूपेश बघेल की वह भूपेश बघेल की चुनौतियों को दूर करने के लिए आए हैं. भूपेश बघेल को अपने ही लोगों से चुनौतियां मिल रही हैं. रही बात विधानसभाओं के दौरे की तो जिन विधानसभाओं में वह हारे हैं वह वही जा सकते हैं. जीती हुई विधानसभा में कांग्रेस के लोग खुद उनसे असंतुष्ट है. वहां जाकर असंतोष झेलने की ताकत अब पीएल पुनिया में नहीं रही.