रायपुर: ED raid in chhattisgarh भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश में चल रही ईडी की कारवाई पर प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि "भाजपा तो पहले से कहती थीं. कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो गई है. कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है. ईडी की कारवाई में छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के सबूत सामने आ रहे हैं. अधिकारियों के घर से किलो में सोना, डायमंड, बेहिसाब नकदी मिल रही है. अब ऐसा लगने लगा है भ्रष्टाचार की जड़े सरकार से शुरू होती है. क्योंकि सरकार से जुड़े प्रमुख लोगो को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा है.
साव ने कहा कि "जब पूरा देश भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा हैं. कांग्रेस हमेशा उसमे बाधा बनने का प्रयास करती है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. शायद इसलिए अधिकारियों पर हो रही कारवाई पर स्वयं मुख्यमंत्री जी टिप्पणी कर कह रहे हैं. हम भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं प्रदेश के लिए इससे दुर्भाग्यजनक बात क्या हो सकती है?"
यह भी पढ़ें: संविधान में राज्य को आरक्षण बिल लाने की छूट लेकिन 76 फीसदी में कोर्ट में बिगड़ेगा खेल
साव ने आगे कहा कि प्रदेश की "जनता कांग्रेस के इस भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. जनता के हक के पैसों को राज्य सरकार से जुड़े लोग खा रहे है. गरीब, आदिवासी,पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग अपने हक के पैसे को लुटता हुआ बड़ी मायूसी से देख रहा है. कांग्रेस सरकार ने लोगो के मुंह से उनका निवाला छीनने का काम किया है. गरीबों से उनका आवास छीना है गरीबों के हक का पैसे को लुटा गया है. जनता इसका सबक जरूर सिखाएगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई चल रही हैं जनता में उससे संतोष है कांग्रेस इसमें बाधा बनने का प्रयास न करे.