ETV Bharat / state

बस्तर संभाग दौरे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल - बस्तर संभाग दौरे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव bjp state president arun sao और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ( leader of opposition narayan chandel ) पद संभालने के बाद पहली बार बस्तर संभाग दौरा है. वे सात जिलों का दौरा करेंगे. वहीं पिछले विस चुनाव में हारी हुई सीटों का नब्ज टटोलेंगे तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

bjp state president arun sao  leader of opposition narayan chandel
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:50 AM IST

रायपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बुधवार से पांच दिनों के बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटकर विजय बस्तर के अभियान को और गति देंगे. 21 से 25 सितंबर तक बस्तर के पांच जिलों के दौरा करेंगे. कार्यकरताओं से मिशन 2023 में और अधिक मजबूती से जुटने की अपील करेंगे.

बस्तर संभाग में बीजेपी का निर्धारित कार्यक्रम: 21 से लेकर 25 सितंबर तक दोनों नेता बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर का दौरा करेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में बस्तर की पूरी 12 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करने भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

मां दंतेश्वरी के दर्शन से मिशन 2023 का आगाज: एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे जगदलपुर स्थित आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव और पूर्व सांसद बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाएंगे.

पिछले विस चुनाव में 11 सीटें हारी: पिछले चुनाव में बीजेपी बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें हार गई थी. बीजेपी को केवल एक सीट दंतेवााड़ा में जीत मिली थी. मगर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने हमला कर बीजेपी विधायक की हत्या कर दी. जिसके बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में बीजेपी ये सीट भी हार गई थी. ऐसे में दोनों नेताओं का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

500 लोग बीजेपी में शामिल: मंगलवार को 500 लोगों ने बीजेपी प्रवेश किया है. इसमें भाजपा से ही बागी हुए नेताओं से लेकर बसपा, जनता कांग्रेस और कांग्रेस के नेता शामिल हैं. रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में सह संगठन प्रभारी नितिन नवीन पहुंचे. इसके बाद बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ आए नेताओं ने भाजपा जॉइन कर लिया.

रायपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बुधवार से पांच दिनों के बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटकर विजय बस्तर के अभियान को और गति देंगे. 21 से 25 सितंबर तक बस्तर के पांच जिलों के दौरा करेंगे. कार्यकरताओं से मिशन 2023 में और अधिक मजबूती से जुटने की अपील करेंगे.

बस्तर संभाग में बीजेपी का निर्धारित कार्यक्रम: 21 से लेकर 25 सितंबर तक दोनों नेता बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर का दौरा करेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में बस्तर की पूरी 12 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करने भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

मां दंतेश्वरी के दर्शन से मिशन 2023 का आगाज: एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे जगदलपुर स्थित आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव और पूर्व सांसद बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाएंगे.

पिछले विस चुनाव में 11 सीटें हारी: पिछले चुनाव में बीजेपी बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें हार गई थी. बीजेपी को केवल एक सीट दंतेवााड़ा में जीत मिली थी. मगर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने हमला कर बीजेपी विधायक की हत्या कर दी. जिसके बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में बीजेपी ये सीट भी हार गई थी. ऐसे में दोनों नेताओं का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

500 लोग बीजेपी में शामिल: मंगलवार को 500 लोगों ने बीजेपी प्रवेश किया है. इसमें भाजपा से ही बागी हुए नेताओं से लेकर बसपा, जनता कांग्रेस और कांग्रेस के नेता शामिल हैं. रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में सह संगठन प्रभारी नितिन नवीन पहुंचे. इसके बाद बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ आए नेताओं ने भाजपा जॉइन कर लिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.