रायपुर: भाजपा की प्रदेश पदाधिकारी बैठक राजधानी रायपुर में चल रही है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए बधाई दी. उन्होंने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया. साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी उनके अध्यक्ष कार्यकाल में शानदार प्रयासों के लिए बधाई दी. मीडिया टीम और प्रवक्ता गण को भी उन्होंने बधाई दी. जिसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए मार्गदर्शन दिया.
अरुण साव ने सभी नेताओं का किया स्वागत: इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सह प्रभारी और संगठन के नेताओं का स्वागत किया. साथ ही सभी को प्रचंड जीत की बधाई दी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा "मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था. आप सभी के सहयोग हमने खूब मेहनत की और सफलता प्राप्त की. अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा. जब मैं अध्यक्ष बना था तो लोग पूछते थे की आप बहुत पीछे हो, कैसे जीतोगे. तो मैं निश्चिंत होकर कहता था, हम अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जरूर जीतेंगे."
"विधानसभा चुनावों के बाद हम सभी लोकसभा चुनावों की तैयारी में लग गए है. सत्ता पाना हमारा मकसद नहीं है, सेवा करना हमारा मकसद है. इसीलिए विधानसभा चुनाव जीतकर हम चुप नहीं बैठेंगे. छत्तीसगढ़ को लोकसभा चुनावों में कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प लेकर कार्य करना है." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
साव ने सभी कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन: इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने बूथ स्तर सहित सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. इसके साथ उन्होंने प्रचंड जीत के बाद पूरी विनम्रता से जनता के बीच जाकर कार्य करने की बात कही. साव ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू करने की बात कार्यकर्ताओं से कही.