रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नवीन नितिन दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नवीन नितिन ने भाजपा जिला प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने और जिला स्तर पर संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई.
भाजपा जिला प्रभारियों की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारी ने संगठन की बैठक ली. जिसमें संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी और नारायण चंदेल मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे. संगठन की बैठक में आगामी कार्ययोजना, प्रदेश सरकार की विफलता और जनहित से जुड़े विषयों को लेकर जनता के बीच जाने के संबंध में रणनीति बनी. साथ ही संगठन को मजबूती देते हुए प्रदेश से जिला और मंडल स्तर से बूथों तक कार्ययोजना बना कर मजबूती के साथ क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने
प्रदेश पदाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
बैठक में नेताओं ने पिछले दिनों कांकेर में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से रखा. साथ ही छत्तीसगढ़ में पहाड़ी कोरवा जनजाति के साथ हो रही ज्यादतियों से भी प्रभारी और सहप्रभारी को अवगत करवाया गया. शराब के मामले में अन्य प्रदेश की अवैध शराब सहित महिला के साथ बढ़ते अपराध सहित सरकार की नाकामियों को प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नबीन के समक्ष रखा गया. बैठक में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और विभिन्न विषयों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनी.
मोर्चा प्रभारियों से वन टू वन चर्चा
भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन ने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की भी बैठक ली. बैठक में सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा हुई. जिसमें मोर्चा प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों से भेंट के साथ-साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई.