रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन दिन बाद होंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के पाक केवल कल 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने का समय रह गया है. जिसे देखते हुए बीजेपी ने अपने दिग्गज नोताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
प्रदेश में स्मृति ईरानी की धुआंधार रैली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. प्रदेश के चार जगहों पर स्मृति ईरानी धुआंधार प्रचार करेंगी. सबसे पहले दोपहर 12 बजे स्मृति ईरानी सक्ती में जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसके बाद वे करीब 1 बजे जैजैपुर के दशहरा मैदान में जनसभा में शिरकत करेंगी. यहां से उनका काफिला लोरमी के कोतरी पहुंचेगा, जहां स्मृति ईरानी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद स्मृति ईरानील कोटा पहुंचेंगी और डीकेपी स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगी.
बेलतरा में गरजेंगे अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर सुबह 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद अनुराग ठाकुर बेलतरा के लिए रवाना होंगे. आज दोपहर 02 बजे बेलतरा के पोंसरा में बीजेपी की जनसभा को अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगें.
भूपेश सरकार पर बरसेंगे असम सीएम हिमंता: केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ आज असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आज प्रदेश में बीजेपी की चार चुनावी सभाओं में शामिल होंगे. सबसे पहले असम सीएम हिमंता राजिम के सर्कस मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद असम सीएम हिमंता बिंद्रानवागढ़ में चुनावी सभा लेंगे. जिसके बाद गुण्डरदेही के अर्जुंदा में भी उनकी चुनावी सभा आयोजित है. अंत में असम सीएम हिमंता भिलाई 3 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज सुबह 09 बजे ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रायपुर पहुंचे. रायपुर में बीजेपी के कई कार्यक्रमों में धर्मेंद्र प्रधान ने शिरकत की. इसके बाद वे बसना के गढ़फुलझर स्थित मां रामचंडी मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. जहांम आज दोपहर धर्मेंद्र प्रधान माता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे.