रायपुर: सीएम भूपेश बघेल इस समय चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र दौरे पर हैं. मंगलवार को सीएम के हेलीकॉप्टर को साकोली में उतरने नहीं दिया गया जिसके लिए सीएम भूपेश ने ट्वीट कर इसे लोकतंत्र की हत्या बताई. साथ ही भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उनके राष्ट्रवाद को हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित बताया.
'कारण के साथ आरोप-प्रत्यारोप करना चाहिए'
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सीएम के ट्वीट पर बयान जारी कर कहा कि हेलीकॉप्टर उतरना नहीं उतरना एविएशन का मामला है, तकनीकी कारणों से सीएम का हेलीकाप्टर नहीं उतरने दिया गया. मुख्यमंत्री को कारणों के साथ आरोप-प्रत्यारोप करना चाहिए. किसी भी विषय को लेकर राजनीति करना सही नहीं है. सीएम पूरे देश में कितनी जगहों पर जाते हैं उन्हें कहीं तकलीफ नहीं हुई है. इसे राष्ट्रवाद से जोड़ना ठीक नहीं है. मुझे लगता मुख्यमंत्री के इस बयान का कोई सिर-पैर नहीं है.