रायपुर: ईडी ने छ्त्तीसगढ़ में 20 हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले का खुलासा किया है. भाजपा इस घोटाला को लेकर भूपेश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी लगातार सीएम से इस घोटाले के तार जुड़े होने का दावा कर रही है.
"जिस तरह शराबबंदी का वादा करके कांग्रेस ने सरकार बनाई, बाद में कमेटी बनाकर खानापूर्ति करने का प्रयास हुआ. अब सीधे सीधे मुख्यमंत्री शराबबंदी के अपने वादे से मुकर गए हैं. उनका कहना है कि, ईडी सही तरीके से जांच करें तो यह 20 हजार करोड़ का घोटाला है. एक तरफ जहां शराबबंदी का वादा किया. वहीं दूसरी ओर लगातार शराब पर घोटाले किए." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"छत्तीसगढ़ के लोग इस बात को जान रहे थे. पता चल गया था कि, प्रदेश में 800 शराब दुकानों में दो अलग-अलग कैश काउंटर होता है. एक कैश काउंटर का पैसा कांग्रेस पार्टी के खजाने में जाता है. इस तरह डिस्टलरी से सांठगांठ कर प्रदेश में घोटाला किया गया"." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"नकली शराब गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. अभी 1 दिन पहले ही जांजगीर-चांपा जिले में 3 लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई है. ऐसे ही पता नहीं कितने लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ को बदनाम करने वाला शराब घोटाला जिस तरह से उजागर हुआ है. छत्तीसगढ़ की जनता इस बात से शर्मसार है." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"आज छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार का वातावरण बना है, जिस प्रकार से इस सरकार के घोटालों से परेशान हैं. घोटाले से लेकर युवा मोर्चा और महिला मोर्चा जनता के बीच जाएंगे. सभी 800 शराब दुकानों में युवा मोर्चा यह पोस्टर चस्पा करेगा. महिला मोर्चा भी इस विषय को लेकर जिला में प्रदर्शन करेंगी. सरकार को उसका वादा याद दिलाया जाएगा और घोटालों को उजागर किया जाएगा." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"यह स्पष्ट हो गया है कि घोटाले की वजह से ही सरकार शराबबंदी के वादे से मुकर रही है. यह घोटाला छत्तीसगढ़ को बदनाम करने वाला है. यह छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने वाला घोटाला है. इसे लेकर हम लगातार जनता के बीच जाएंगे, जनता की अदालत में जाएंगे." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"अभी जो लोक सेवा आयोग का परिणाम आया है. छत्तीसगढ़ के युवा इससे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. चयन सूची को देखकर साफ पता चल रहा है कि यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ धोखा है. युवा सारा जीवन भविष्य का निर्माण करने के लिए मेहनत करते हैं. उनके मेहनत को सरकार ने ठगने का काम किया है. नौजवानों के साथ जो छल किया है. वह बहुत ही चिंताजनक है. इसे लेकर भाजयुमो गुरुवार को लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव करेगा और युवाओं की आवाज को बुलंद करेगा." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
नतीजे देखकर युवाओं में निराशा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अरोप लगाया कि "सूची को देखकर जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के नौजवानों में आक्रोश पनपता है. जिस प्रकार से उसकी विश्वसनीयता पर प्रदेश के नौजवानों ने जिन्होंने परीक्षा दी उन्होंने जो आशंका व्यक्त की है. सरकार इस पर जवाब दे"
शराब घोटाले के बाद अब गौठान घोटाले पर छत्तीसगढ़ में सियासी गदर शुरू हो चुका है. बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. शराब घोटाले पर बीजेपी ने अदालत में जाने का ऐलान किया है.