रायपुर : 15 मार्च को विधानसभा घेराव से पहले भाजपा पिरदा चौक में बड़ी सभा करेगी. सभा के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और हितग्राही विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे. इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत विधानसभा घेराव आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस आंदोलन में 1 लाख आंदोलनकर्ता शामिल होंगे. जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहेंगे.
आक्रोशित है जनता :इस आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा " छत्तीसगढ़ जनता आक्रोशित है, आज मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी ने खड़ा किया है, लाखों हितग्राहियों का आवास भूपेश बघेल की सरकार ने छीनने का काम किया है, पूरी तरह से भूपेश सरकार पर यह कलंक लग चुका है. सरकार ने सिर्फ इस कारण से लाखों हितग्राहियों का आवास नहीं बनाया क्योंकि आवास बनाने से उनके चेहरे नहीं चमकते, इसलिए आवास की राशि जो दी गई थी, उसे वापस कर दिया गया. इनके ही मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस बात को कई बार कहा है. 15 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी है, जिसमें राज्य के हितग्राही भी शामिल होंगे.''
ये भी पढ़ें- मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन
कांग्रेस पर साधा निशाना : छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर आरोप लगाए हैं. नितिन नबीन ने कहा " कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है. जमीन से लेकर आकाश तक कांग्रेस पार्टी ने घोटाले किए हैं. लेकिन आज वे भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हैं. आज उनके नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी बेल पर बाहर हैं. छत्तीसगढ़ के अधिकारी सौम्या चौरसिया से लेकर अन्य अधिकारी भी जेल में बंद हैं. वो नैतिकता और भ्रष्टाचार की बातें करते हैं.''