रायपुर: मिशन 2019 को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर प्रदेश के बुद्धिजीवियों के बीच जाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए प्रदेश भाजपा ने बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया है. राजधानी में एक मार्च को बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
प्रदेश में 15 सालों से सत्ता में रही भाजपा इस बार बुरी तरह से बाहर होने के बाद अब बुद्दिजीवी सम्मेलन करने जा रही है. इसमें प्रदेश के तीन क्लस्टर बनाकर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए देशभर में छह कार्यक्रम आयोजित करेगी. इनमें एक क्लस्टर में शक्ति केंद्र, युवा सम्मेलन, बुद्धिजीवी सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया गया है.
तीन क्लस्टर में होंगे कार्य
भाजपा आगामी दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में त्रिशक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन और बुद्धिजीवी सम्मेलन की तारीख तय कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद ने बताया कि राज्य के तीनों क्लस्टर में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सभी लोगों को साथ में लेकर कार्यक्रम बनाए गए हैं.
बुद्धिजीवियों से लिया जाएगा फीडबैक
उपासने ने बताया कि इस क्लस्टर में सभी वर्ग के बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर उनसे फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. एक मार्च को राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज में बुद्दिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
उपलब्धियों और गंभीर विषयों पर होगी चर्चा
इस प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी रॉफेल डील से लेकर राम मंदिर जैसे गंभीर विषयों पर भी चर्चा करेगी. इस चर्चा के दायरे में भाजपा ने शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार, प्रोफेसर समेत तमाम बुद्धिजीवी वर्ग में आने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा.