रायपुर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए विष्णुदेव साय ने धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में दिक्कतें हो रही (BJP President Vishnudev Sai letter to CM Bhupesh Baghel) है. किसानों को धान बेचते वक्त एक साथ कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है. कहीं धान उठाव की धीमी रफ्तार से खरीदी प्रभावित हो रही है. तो कहीं किसानों को अपना धान बेचने को टोकन पाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ केंद्रों में निर्धारित मात्रा से काफी ज्यादा धान तौलकर किसानों को सीधे-सीधे नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अफसरों को पनाह दे रहीं सरकारें, कई दागी अधिकारियों के खिलाफ आज तक पूरी नहीं हो सकी है जांच
3-3 किलो धान अतिरिक्त तौलने की शिकायत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के लिखे खत में दावा किया है कि कई खरीदी केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों की बहुत सी शिकायतें सामने आ रही हैं. इनमें से प्रमुख शिकायत तौल करते समय उनका धान 3-3 किलो अतिरिक्त तौला जाना है. महासमुंद जिले के पथोरा ब्लॉक की एक सोसाइटी में निर्धारित मात्रा से 3 किलो ज्यादा धान तौलने की शिकायत खरीदी केंद्र के प्रबंधकों को मिली है. इसी तरह धान खरीदी केंद्रों में किसानों को टोकन देने में भी किए जा रहे पक्षपात से असंतोष का माहौल है.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा अध्यक्ष ने पत्र लिखकर सीएम भूपेश बघेल से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि मैं विश्वास करता हूं कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करते हुए प्रदेश सरकार धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और शुभम बनाकर किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में संवेदनशील पहल करेगी. साथ ही किसानों की परेशानी का कारण बन रहे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करेगी.