रायपुर: एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रविवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ. समापन सत्र में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीती हार से उभर कर भाजपा ऑन मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है. पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.
'भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर काम करने वाली पार्टी'
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर काम करती है. यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी विचारों और सिद्धांतों वाली, 18 करोड़ लोगों के सदस्य वाली विशाल राजनीतिक पार्टी है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति,रणनीति और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.
पढ़ें-SPECIAL: बीजेपी का "मिशन 2023 विजय छत्तीसगढ़", क्या 1000 दिन में पूरा होगा भाजपा का सत्ता वापसी मिशन
बीजेपी नेताओं ने बंगाल की टीएमसी सरकार पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के काम और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता ने सराहा है. आतंकवाद के दम पर, दादागीरी के दम पर, मनमानी के दम पर कई पार्टी सत्ता में तो आ गई है, लेकिन जनता को समझ में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के साथ ही देश एक रह सकता है और देश का विकास हो सकता है.