ETV Bharat / state

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

BJP National Team Announced मिशन 2024 के लिए बीजेपी की केंद्रीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 38 पदाधिकारियों की नई सूची जारी की है. इनमें कुछ पुराने चेहरों को मिली जिम्मेदारी को बरकरार रखा गया है. वहीं नए चेहरे शामिल करके कसावट लाई गई है. छत्तीसगढ़ के तीन नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. इस लिहाज से ये बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

BJP National Team Announced
मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:28 PM IST

बीजेपी की नई टीम

नई दिल्ली : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई टीम की घोषणा की है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय टीम के पदाधिकारियों की सूची जारी की. जेपी नड्डा की इस नई टीम में युवा जोश के साथ अनुभवी लोगों को भी तवज्जो दी गई है. इस सूची की खास बात ये है कि इस साल के अंत में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां के बड़े लीडर्स को टीम में जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ दो महिला नेताओं को केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं लता उसेंडी और सरोज पाण्डेय : छत्तीसगढ़ की पूर्व कैबिनेट मंत्री और फायर ब्रांड आदिवासी लीडर लता उसेंडी और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को भी केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. लता उसेंडी आदिवासी क्षेत्रों में एक जाना माना चेहरा हैं. वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की मैदानी क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

बंगाल हिंसा जांच दल की संयोजक रहीं सरोज पांडेय: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की गिनती छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. सरोज पांडेय कई राज्यों की बीजेपी प्रभारी भी रह चुकी हैं. हाल ही में ही सरोज पांडेय को पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा का जांच दल का संयोजक नियुक्त किया गया था. सरोज के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे दुर्ग से लगातार दो बार महापौर, वैशाली नगर से विधायक, दुर्ग लोकसभा से लोकसभा की सांसद और वर्तमान में छत्तीसगढ़ से ही राज्यसभा की सांसद हैं. केंद्रीय नेतृत्व में भी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महामंत्री के पद का भी दायित्व निभा चुकी हैं. फिलहाल सरोज पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रही हैं लता उसेंडी: कोंडागांव से पूर्व विधायक और मंत्री रही लता उसेंडी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भी रहीं हैं. इस बार संगठन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना है. पूर्व मंत्री लता उसेंडी को बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके निवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत में लता उसेंडी ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. कहा जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी और आने वाले समय में पार्टी के निर्देश एवं नीति के साथ कार्य करूंगी.

एमपी में कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी : मध्यप्रदेश में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में संजय बंदी और सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई. सुनील बंसल बीजेपी के लिए तेलंगाना में काफी मेहनत कर रहे हैं. वहीं तरुण चुग, विनोद तावड़े, अरुण सिंह को दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री बनाकर उनकी जिम्मेदारी पहले की ही तरह रखी गई है.

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है- pic.twitter.com/0aaArxHF30

    — BJP (@BJP4India) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस से आए नेता के बेटे को भी जिम्मेदारी : कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटोनी के बेटे अरुण एंटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. आपको बता दें कि एंटोनी कुछ ही समय पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं.

किन पदाधिकारियों की हुई छुट्टी : बीजेपी की इस नई टीम में जहां कई नए चेहरों को बड़ा मौका दिया गया है. वहीं कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी भी की गई है. आंध्र प्रदेश के प्रभारी सुनील देवधर को राष्ट्रीय टीम से हटाया गया है. सीटी रवि और दिलीप सैकिया से भी महामंत्री पद की जिम्मेदारी वापस ली गई है. मध्यप्रदेश के मंदसौर सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को हटा दिया गया है. उनकी जगह नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

केंद्रीय उपाध्यक्ष

रमन सिंह- छत्तीसगढ़

वसुंधरा राजे- राजस्थान

रघुबर दास- झारखंड

सौदान सिंह- मध्य प्रदेश

वैजयंत पांडा- ओडिशा

सरोज पांडेय- छत्तीसगढ़

रेखा वर्मा- उत्तर प्रदेश

डी के अरुण- तेलंगाना

एम चौबा एओ- नगालैंड

अब्दुल्ला कुट्टी- केरल

लक्ष्मीकांत बाजपेई- उत्तर प्रदेश

लता उसेंडी- छत्तीसगढ़

तारिक मंसूर- उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय महामंत्री

अरुण सिंह- उत्तर प्रदेश

कैलाश विजयवर्गी- मध्य प्रदेश

दुष्यंत कुमार गौतम- दिल्ली

तरुण चुग- पंजाब

विनोद तावड़े- महाराष्ट्र

सुनील बंसल- राजस्थान

संजय बंदी- तेलंगाना

राधामोहन अग्रवाल- उत्तर प्रदेश

बीजेपी की नई टीम

नई दिल्ली : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई टीम की घोषणा की है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय टीम के पदाधिकारियों की सूची जारी की. जेपी नड्डा की इस नई टीम में युवा जोश के साथ अनुभवी लोगों को भी तवज्जो दी गई है. इस सूची की खास बात ये है कि इस साल के अंत में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां के बड़े लीडर्स को टीम में जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ दो महिला नेताओं को केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं लता उसेंडी और सरोज पाण्डेय : छत्तीसगढ़ की पूर्व कैबिनेट मंत्री और फायर ब्रांड आदिवासी लीडर लता उसेंडी और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को भी केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. लता उसेंडी आदिवासी क्षेत्रों में एक जाना माना चेहरा हैं. वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की मैदानी क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

बंगाल हिंसा जांच दल की संयोजक रहीं सरोज पांडेय: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की गिनती छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. सरोज पांडेय कई राज्यों की बीजेपी प्रभारी भी रह चुकी हैं. हाल ही में ही सरोज पांडेय को पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा का जांच दल का संयोजक नियुक्त किया गया था. सरोज के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे दुर्ग से लगातार दो बार महापौर, वैशाली नगर से विधायक, दुर्ग लोकसभा से लोकसभा की सांसद और वर्तमान में छत्तीसगढ़ से ही राज्यसभा की सांसद हैं. केंद्रीय नेतृत्व में भी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महामंत्री के पद का भी दायित्व निभा चुकी हैं. फिलहाल सरोज पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रही हैं लता उसेंडी: कोंडागांव से पूर्व विधायक और मंत्री रही लता उसेंडी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भी रहीं हैं. इस बार संगठन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना है. पूर्व मंत्री लता उसेंडी को बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके निवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत में लता उसेंडी ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. कहा जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी और आने वाले समय में पार्टी के निर्देश एवं नीति के साथ कार्य करूंगी.

एमपी में कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी : मध्यप्रदेश में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में संजय बंदी और सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई. सुनील बंसल बीजेपी के लिए तेलंगाना में काफी मेहनत कर रहे हैं. वहीं तरुण चुग, विनोद तावड़े, अरुण सिंह को दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री बनाकर उनकी जिम्मेदारी पहले की ही तरह रखी गई है.

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है- pic.twitter.com/0aaArxHF30

    — BJP (@BJP4India) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस से आए नेता के बेटे को भी जिम्मेदारी : कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटोनी के बेटे अरुण एंटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. आपको बता दें कि एंटोनी कुछ ही समय पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं.

किन पदाधिकारियों की हुई छुट्टी : बीजेपी की इस नई टीम में जहां कई नए चेहरों को बड़ा मौका दिया गया है. वहीं कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी भी की गई है. आंध्र प्रदेश के प्रभारी सुनील देवधर को राष्ट्रीय टीम से हटाया गया है. सीटी रवि और दिलीप सैकिया से भी महामंत्री पद की जिम्मेदारी वापस ली गई है. मध्यप्रदेश के मंदसौर सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को हटा दिया गया है. उनकी जगह नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

केंद्रीय उपाध्यक्ष

रमन सिंह- छत्तीसगढ़

वसुंधरा राजे- राजस्थान

रघुबर दास- झारखंड

सौदान सिंह- मध्य प्रदेश

वैजयंत पांडा- ओडिशा

सरोज पांडेय- छत्तीसगढ़

रेखा वर्मा- उत्तर प्रदेश

डी के अरुण- तेलंगाना

एम चौबा एओ- नगालैंड

अब्दुल्ला कुट्टी- केरल

लक्ष्मीकांत बाजपेई- उत्तर प्रदेश

लता उसेंडी- छत्तीसगढ़

तारिक मंसूर- उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय महामंत्री

अरुण सिंह- उत्तर प्रदेश

कैलाश विजयवर्गी- मध्य प्रदेश

दुष्यंत कुमार गौतम- दिल्ली

तरुण चुग- पंजाब

विनोद तावड़े- महाराष्ट्र

सुनील बंसल- राजस्थान

संजय बंदी- तेलंगाना

राधामोहन अग्रवाल- उत्तर प्रदेश

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.