रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा आरएसएस को नक्सली बताए जाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के सांसद संतोष पांडे (BJP MP Santosh Pandey) ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार किया है. साथ ही मुख्यमंत्री के इस बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. संतोष पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सलियों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की तुलना करना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है. लेकिन आश्चर्य इसलिए भी नहीं है कि अपनी अकर्मण्यता और अक्षमता को छिपाने के लिए वे यह आरोप लगाते रहे हैं. इनके आका भी आरोप लगाते रहे हैं. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इनके पिताजी नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र में आकर रासुका में तीन बार जेल गए. ऐसे ही सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं. किस प्रकार से उनके साथ मीटिंग करते हैं, जिनका संबंध घोषित नक्सलियों से है.
संतोष पांडे ने कहा कि सुरजेराम टेकाम (Surjeram Tekam) सीएम हाउस आते हैं. सीएम हाउस में वे उनके कंधे पर हाथ रखकर उनको शाबाशी देते हैं कि आप तो मेरे पिताजी के समान हैं. आप तो मेरे पिता के मित्र हैं. आपके पिता का और आपकी पार्टी के लोगों का नक्सलियों से क्या संबंध है, भूपेश बघेल बताएं.
RSS देश से और कांग्रेस वेटिकन सिटी से संचालित
संतोष पांडे ने भूपेश बघेल से यह भी पूछा है कि आपकी आका हाईकमान सोनिया गांधी हैं. हम तो अपने देश की अपनी मातृभूमि से संचालित होते हैं आप तो वेटिकन सिटी से संचालित होते हैं. क्या संबंध है वेटिकन सिटी से आप बताएं. राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए आतंकी संगठन से आखिर चंदा क्यों लिया गया ? संतोष पांडे ने भूपेश बघेल से पूछा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए आतंकी संगठन से पैसा क्यों लिया गया आप बताएंगे ?
चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी से कौन सा किया है समझौता
उन्होंने सीएम पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि आप से पूछना चाहता हूं कि सीसीपी चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी से आपने और आपके आकाओं ने कौन सा समझौता किया है. जिसके आधार पर आप इंडियन नेशनल कांग्रेस को यहां देश के अंदर ने संचालित करते हैं. मैं आपसे इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहता हूं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनुशासित संगठन है. आरएसएस का 100 वर्ष पूरा होने जा रहा है. पूरी दुनिया में यह सेवा के लिए जाना जाता है. आप कृपया मेरे प्रश्नों का उत्तर देंगे, मैं प्रतीक्षा में हूं.
कवर्धा मामले पर पत्रकारों से चर्चा करते सीएम दिया था यह बयान
बता दें कि कवर्धा मामले पर राज्यपाल के लिखे पत्र पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की थी. बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आंध्र प्रदेश में है और आंध्र प्रदेश से ही उनका मूवमेंट संचालित होता है. वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है नागपुर से चलता है. हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं. यह लोग छोटी घटना को बड़ी बनाना चाहते हैं.