रायपुर: बस्तर विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद आज पहली बार भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बस्तर दौरे पर जा रहा है. प्रदेश बीजेपी के सभी 14 विधायक आज शाम बस्तर दौरे पर होंगे.
9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के श्याम गिरी में हुए नक्सली विस्फोट में विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव की वजह से बीजेपी नेता नहीं पहुंच पाए थे.
उपचुनाव की तैयारी !
बीजेपी विधायक के इस दौरे को दंतेवाड़ा उपचुनाव की भी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. परिजनों से रायशुमारी के बाद पार्टी तय कर सकती है दंतेवाड़ा उपचुनाव के प्रत्याशी कौन होगा.
नक्सली हमले में गई थी भीमा मंडावी की जान
9 अप्रैल को भीमा मंडावी के मौत के दिन से दंतेवाड़ा सीट खाली घोषित कर दी गई थी. इसके तहत 6 महीने यानी 9 सितंबर के पहले तक उप चुनाव कराने होंगे.
ये विधायक जाएंगे
14 विधायक में बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे, ननकीराम कंवर, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल. रंजना साहू सहित बस्तर प्रभारी उपाध्यक्ष सुनील सोनी भी जा रहे हैं.