रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अंबेडकर चौक में छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा को लेकर शोक सभा का आयोजन किया. इस शोक सभा के दौरान सीजीपीएससी परीक्षा 2021 का फ्रेम रखा गया. जिसके सामने कार्यकर्ताओं ने कैंडल और फूल चढ़ाकर शोक मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में जिनके नंबर प्रीलिम्स में कम आते थे, आज वे टॉप में आ रहे हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पुत्र और पुत्रियों की भर्ती हो रही है. अधिकारियों के परिवार के लोगों की भर्तियां हो रही है. छत्तीसगढ़ पीएससी को संगठित गिरोह खेल खेला रहा है, जिसका नेतृत्व टामन सोनवानी कर रहे हैं." - गौरीशंकर श्रीवास, भाजपा नेता
यह भी पढ़ें:
"छात्रों के सब्र का बांध अब टूट चुका ": भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने आगे कहा "प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं का गला दबाया जा रहा है. बहुत से छात्र आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं. प्रदेश के छात्रों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. आज सड़क पर छात्र और अभिभावक आकर प्रदर्शन कर रहे, लेकिन राज्य सरकार की मिलीभगत है और सारा कमीशन सत्ताधारियों तक पहुंच रहा है. प्रदेश की सबसे बड़ी संस्था, जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है, उस संस्था को भ्रष्टाचारी बना दिया गया है. इसलिए हम लोग शोक सभा का आयोजन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हम सरकार का पिंडदान करेंगे, तेरहवी और बरसी भी मनाएंगे."
"छत्तीसगढ़ में पीएससी में हो रहे गड़बड़ी को लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. हम इस मामले में न्यायालय तक जाएंगे. आने वाले चुनाव में युवा संकल्पित होकर इस सरकार के साथ भी न्याय करेगा. प्रदेश में मनमानी, गुंडागर्दी और कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी." - गौरीशंकर श्रीवास, भाजपा नेता
कांग्रेस सरकार पर हमलावर विपक्ष: सीजीपीएससी 2021 के जारी परिणाम और मेरिट सूची को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक संगठनों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 के परिणामों में कई गड़बड़ियां हैं. ज्यादातर सेलेक्ट हुए स्टूडेंट में कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार और अधिकारियों रिश्तेदार शामिल हैं, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार प्रदर्शन हो रहा है.