रायपुर: रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में हुई बैठक में सत्ता संगठन के कामकाज और चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा, ओपी चौधरी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.
भूपेश पर बरसे रमन: इस बैठक के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस के 4400 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपों पर कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी और उनके सीएम 10 साल से सो रहे थे? अब जब उनका घोटाला प्रमाणित हो गया है तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी बात हो रही है.
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की बड़ी टुकड़ी पहुंची: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अचानक दौरे पर रमन सिंह ने कहा कि प्रभारी आते हैं तो कुछ ना कुछ विषय को लेकर आते हैं. छत्तीसगढ़ में हलचल हो रही है. छत्तीसगढ़ में रोज करप्शन उजागर हो रहे हैं. दो हजार करोड़ का शराब घोटाला प्रूफ हो गया है. यह मामला कोर्ट में भी चला गया है. सरकार के संरक्षण में सिंडीकेट ने 30 फीसदी अवैध शराब बेची. अब इससे बड़े प्रमाण की जरूरत नहीं है. अब केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है कि ऐसे व्यक्ति को पद में बने रहने का अधिकार है या नहीं.
पीएससी रिजल्ट को लेकर घेरा: रमन सिंह ने पीएससी 2021 के नतीजे को लेकर भी सरकार को घेरा. रमन सिंह ने कहा कि पीएससी में अद्भुत रिजल्ट आया है. पहली बार पीएससी की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं. छत्तीसगढ़ के सबसे पवित्र संस्थान को दूषित करने का आरोप है. लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है.