रायपुर: छत्तीसगढ़ में सड़कों पर गड्ढों की राजनीति का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में सड़कों पर गड्ढे को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा " बड़े ही दुख का विषय है कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए विकास निगम के जरिए ऋण लेने जा रही है. छत्तीसगढ़ शायद देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार को लोन लेना पड़ रहा है."
यह भी पढ़ें: Effect of ED action in raipur : रितेश कुमार अग्रवाल बने चिप्स के नए CEO, IAS समीर को सरकार ने हटाया
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जो सड़क के गड्ढे भरने के लिए लेंगे ऋण : राजेश मूणत ने कहा " भूपेश बघेल सरकार सड़कों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है. मरम्मत के आभाव में छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब है. यह काफी चिंता का विषय है कि अभी तक राज्य सरकार ने प्रदेश में खराब सड़कों के संबंध में सर्वे के माध्यम से संभागवार जानकारी से एकत्रित नहीं की है और न ही सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से राशि का आवटन किया गया है. अगर किसी डिवीजन में राशि का आवटन किया गया है, तो उसकी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. छत्तीसगढ़ की सड़कों के गड्ढों को भरने का टेंडर छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम करेगा, तो प्रदेश का लोक निर्माण विभाग क्या करेगा?"
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा " दरअसल सड़क विकास निगम का गठन साल 2014 में किया गया था. प्रदेश में सड़कों के निर्माण से लेकर देखरेख का पूरा काम इसके माध्यम से ही करवाया जा रहा था. मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष और विभागीय मंत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया था. तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछाने के लिए इस मंडल का गठन किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार इन उद्देश्यों को समझ नहीं सकी, लेकिन अब दुरुपयोग पर आमादा है."
जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही भूपेश बघेल: राजेश मूणत ने कहा " भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद खबरें आई थीं कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य सड़क विकास निगम को बंद करने की तैयारी में है. 4 साल बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सड़कों का निर्माण तो दूर पहले से बनी सड़कों का भी रखरखाव न कर पाने वाली भूपेश सरकार को अचानक सड़क विकास निगम की सार्थकता कैसे नजर आने लगी ? भूपेश बघेल सरकार के पास स्पष्ट नीति और नियत की कमी हैं. जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वाली भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश को कर्ज के भार तले दबाकर कंगाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है."