रायपुर : लोकसभा चुनाव के काउंटिंग सेंटर्स से आ रहे रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, हालांकि अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक समेत सभी भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है कि, 'वंशवाद की राजनीति पर विकास की नीति स्थापित करने वाले नरेंद्र मोदी को प्रचंड जनादेश प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं'. वहीं बृजमोहन ने ट्वीट कर लिखा कि, 'देश की जनता ने कह दिया है कि 'मोदी ही एक वीर है, भारत की तकदीर है'. इसके आलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई दी. वहीं भाजपा के तमाम नेताओं ने मोदी को जीत को बधाई दी.
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि
-
वंशवाद की राजनीति पर विकास की नीति स्थापित करने वाले श्री @narendramodi को प्रचंड जनादेश प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। @BJP4India अध्यक्ष @AmitShah जी के नेतृत्व में इस अद्वितीय विजय के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। यह जनादेश नए भारत की इमारत स्थापित करेगा। pic.twitter.com/oh5UuU4fJG
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वंशवाद की राजनीति पर विकास की नीति स्थापित करने वाले श्री @narendramodi को प्रचंड जनादेश प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। @BJP4India अध्यक्ष @AmitShah जी के नेतृत्व में इस अद्वितीय विजय के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। यह जनादेश नए भारत की इमारत स्थापित करेगा। pic.twitter.com/oh5UuU4fJG
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) May 23, 2019वंशवाद की राजनीति पर विकास की नीति स्थापित करने वाले श्री @narendramodi को प्रचंड जनादेश प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। @BJP4India अध्यक्ष @AmitShah जी के नेतृत्व में इस अद्वितीय विजय के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। यह जनादेश नए भारत की इमारत स्थापित करेगा। pic.twitter.com/oh5UuU4fJG
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) May 23, 2019
बृजमोहन ने ट्वीट कर लिखा कि
-
एक नया सवेरा मिल गया, देखो फिर से कमल खिल गया।
— Chowkidar Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"सबका साथ,सबका विकास" सदैव जनहित को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी "भारतीय जनता पार्टी" की विजय सच्चे अर्थों में जनता की विजय है। आप सभी को आपके विजय की हार्दिक शुभकामनाएं।#VijayiBharat pic.twitter.com/tUphJjlXfU
">एक नया सवेरा मिल गया, देखो फिर से कमल खिल गया।
— Chowkidar Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 23, 2019
"सबका साथ,सबका विकास" सदैव जनहित को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी "भारतीय जनता पार्टी" की विजय सच्चे अर्थों में जनता की विजय है। आप सभी को आपके विजय की हार्दिक शुभकामनाएं।#VijayiBharat pic.twitter.com/tUphJjlXfUएक नया सवेरा मिल गया, देखो फिर से कमल खिल गया।
— Chowkidar Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 23, 2019
"सबका साथ,सबका विकास" सदैव जनहित को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी "भारतीय जनता पार्टी" की विजय सच्चे अर्थों में जनता की विजय है। आप सभी को आपके विजय की हार्दिक शुभकामनाएं।#VijayiBharat pic.twitter.com/tUphJjlXfU
अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि
-
भारत की जनता ने विराट जनादेश देकर यह बता दिया है कि वे राष्ट्रनिर्माण में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ खड़े हैं। श्री मोदी जी को इस सफलता पर हार्दिक बधाई और विश्वास बनाए रखने के लिये देश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। #VijayiBharat #ElectionResults2019 #Verdict2019 pic.twitter.com/vKItOmt7V2
— Chowkidar Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत की जनता ने विराट जनादेश देकर यह बता दिया है कि वे राष्ट्रनिर्माण में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ खड़े हैं। श्री मोदी जी को इस सफलता पर हार्दिक बधाई और विश्वास बनाए रखने के लिये देश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। #VijayiBharat #ElectionResults2019 #Verdict2019 pic.twitter.com/vKItOmt7V2
— Chowkidar Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) May 23, 2019भारत की जनता ने विराट जनादेश देकर यह बता दिया है कि वे राष्ट्रनिर्माण में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ खड़े हैं। श्री मोदी जी को इस सफलता पर हार्दिक बधाई और विश्वास बनाए रखने के लिये देश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। #VijayiBharat #ElectionResults2019 #Verdict2019 pic.twitter.com/vKItOmt7V2
— Chowkidar Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) May 23, 2019
सरोज पांडेय ने ट्वीट कर लिखा कि
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
— Chowkidar Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जी के मजबूत नेतृत्व और सबका साथ सबका विकास की नीति पर देश की जनता ने अपना विश्वास दिखाया है यह नए भारत की जीत है
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को मेरा कोटि कोटि प्रणाम एवं इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई।
#VijayiBharat pic.twitter.com/RBSXlnMZTe
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
— Chowkidar Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 23, 2019
जी के मजबूत नेतृत्व और सबका साथ सबका विकास की नीति पर देश की जनता ने अपना विश्वास दिखाया है यह नए भारत की जीत है
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को मेरा कोटि कोटि प्रणाम एवं इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई।
#VijayiBharat pic.twitter.com/RBSXlnMZTeप्रधानमंत्री श्री @narendramodi
— Chowkidar Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 23, 2019
जी के मजबूत नेतृत्व और सबका साथ सबका विकास की नीति पर देश की जनता ने अपना विश्वास दिखाया है यह नए भारत की जीत है
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को मेरा कोटि कोटि प्रणाम एवं इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई।
#VijayiBharat pic.twitter.com/RBSXlnMZTe
धरमलाल कौशिक ने ट्वीट कर लिखा कि
-
समस्त देशवासियों को लोकसभा चुनाव में @BJP4India के बहुमत से विजयी होने पर ढेरों शुभकामनाएं.
— Chowkidar Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह जीत जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से परे, विकास की राजनीति में विश्वास रखने वालों की जीत है. यह जीत मजबूत नेतृत्व एवं श्रेष्ठ भारत के निर्माण का सूचक है.#VijayiBharat pic.twitter.com/z5l31tQgbW
">समस्त देशवासियों को लोकसभा चुनाव में @BJP4India के बहुमत से विजयी होने पर ढेरों शुभकामनाएं.
— Chowkidar Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) May 23, 2019
यह जीत जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से परे, विकास की राजनीति में विश्वास रखने वालों की जीत है. यह जीत मजबूत नेतृत्व एवं श्रेष्ठ भारत के निर्माण का सूचक है.#VijayiBharat pic.twitter.com/z5l31tQgbWसमस्त देशवासियों को लोकसभा चुनाव में @BJP4India के बहुमत से विजयी होने पर ढेरों शुभकामनाएं.
— Chowkidar Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) May 23, 2019
यह जीत जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से परे, विकास की राजनीति में विश्वास रखने वालों की जीत है. यह जीत मजबूत नेतृत्व एवं श्रेष्ठ भारत के निर्माण का सूचक है.#VijayiBharat pic.twitter.com/z5l31tQgbW