रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election 2021) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. हाल ही में कांग्रेस ने 13 निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसके बाद भाजपा ने भी कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. इससे पहले भी निकाय चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था, लेकिन अपने वादे पूरे करने में नाकामयाब साबित हुई थी. जनता को घोषणा पत्र के जरिये लगातार झूठे वादे करने का काम कांग्रेस कर रही है.
इंजीनियर-सीएमओ पर लापरवाही का आरोप, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों ने घेरा लोरमी नगर पंचायत कार्यालय
तीन चुनाव, तीनों में झूठा घोषणा पत्र जारी
दरअसल बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी ने आज संयुक्त प्रेसवार्ता ली. इस दौरान निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी किया थे. फिर 2019 के नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी घोषणा पत्र जारी किए थे. अब फिर से कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है, जो पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोलकर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता भली-भांति समझ चुकी है. अब कांग्रेस की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी.
भाजपा के शासनकाल में शुरू हुए कामों को घोषणा पत्र में डालने का आरोप
बीजेपी नेता अमर अग्रवाल (BJP Leader Amar Agarwal) ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए गए हैं, उनपर भाजपा शासनकाल में ही काम शुरू हो चुके हैं. 5 साल पहले ही राज्य के नगरीय निकाय चुनाव में राजस्व रिकॉर्ड के नक्शे ऑनलाइन हो चुके हैं. उसे भी इन्होंने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के 80 फीसदी काम पहले ही पूरे हो चुके हैं. यह झूठ के पुलिंदा के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं. राशन कार्ड, आवासीय पट्टा, जमीनों को फ्री होल्ड करना, स्लम स्वास्थ्य योजना, नल-जल योजना यह सब बीजेपी के शासनकाल में ही शुरू हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रही है.
Run For CG Pride: सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं में भरा जोश, कहा 'कका अभी जिंदा हे'
बीजेपी के शासन काल में हुए कामों की उपलब्धि बटोर रहे सीएम बघेल
अमर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. विकास के काम पूरी तरह से रुक गए हैं. हमारी सरकार में जो काम हुए हैं, उसकी उपलब्धि है कि छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में पुरस्कार मिल रहा है. सीएम भूपेश बघेल बीजेपी के शासनकाल में हुए कामों की उपलब्धि बटोरने में लगे हुए हैं. इन 3 साल में उन्होंने क्या किया, इसका सरकार को जवाब देना चाहिए.