जशपुर: जशपुर नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने शहर के विभिन्न वार्डों की पदयात्रा कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया. इस दौरान उन्होनें शहरवासियों से 13 से 15 अगस्त तक पूरे सम्मान के साथ अपने घर, दुकान और कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की. अभियान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय राधाकांत भवन से हुई.
यह भी पढ़ें: कमान संभालते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया नया दावा
जूदेव के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत: जूदेव के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत हुई. भाजपा कार्यालय से भारत माता की जय के गगनचुंबी नारे के साथ कार्यकर्ता दुकानों में झंडा का वितरण करते हुए बस स्टेण्ड पहुंचे. यहां जूदेव ने घूम -घूम कर दुकान और होटल संचालकों को तिरंगा झंडा देकर इसे सम्मान पूर्वक फहराने की अपील की है. दिगंबर जैन मंदिर की सामने रहने वाले शहर के वरिष्ठ नागरिक श्रीपाल जैन के घर पहुंचे. आपातकाल में मीसाबंदी रह चुके श्रीपाल जैन को तिरंगा झंडा भेंट कर तिरंगा झंडा हाथ में आते ही 82 वर्षीय वयोवृद्व श्रीपाल जैन की शरीर में गजब की फूर्ती आ गई. उन्होंने प्रियम्वदा सिंह जूदेव के साथ कदम से कदम मिलाते हूए आसपास के रहवासियों को झंडा दिया. भाजपा के युवा कार्यकर्ता भारत माता की जय, झंडा उंचा रहे हमारा का नारा लगा रहे थे.
जूदेव ने क्या कहा: अभियान संपन्न के बाद जूदेव ने कहा कि "हर घर तिरंगा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक हर घर में जाकर लोगों को तिरंगा झंडा भेंट कर इसे पूरे सम्मान के साथ फहराने की अपील कर रहें हैं. शहर में यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. भाजपा के पार्षद और कार्यकर्ता झंडा का वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि झंडा का वितरण करने के लिए पार्टी के सभी लोगों ने आपस में आर्थिक सहयोग किया है. पदाधिकारियों की यह एकजुटता और समर्पण ही भाजपा की ताकत है."
सन्ना में भाजपा के बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में झंडा वितरण अभियान चला. कृष्ण कुमार राय ने घर-घर जाकर लोगों को झंडे बांटे. हर घर तिरंगा अभियान का महत्व और उद्देश्य समझाते हुए, घर, दुकान और कार्यालय में फहराने की अपील की. भाजपा का यह अभियान जिले के सभी मंडलों में चला. कुनकुरी में जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय ने अभियान का नेतृत्व किया.