ETV Bharat / state

अपने फायदे के लिए गांधी के नाम का सहारा लेती है कांग्रेस-बीजेपी - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

कांग्रेस के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस वर्षों से गांधी के नाम का इस्तेमाल करते आई है.

bjp hits back on statement of pcc chief mohan markam
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:46 PM IST

रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को कांग्रेस पार्टी सालों से उपयोग करती आ रही है. उन्होंने कहा कि गांधीजी के नाम का कांग्रेस के नेता 60 सालों से फायदा लेते रहे हैं. गोडसे पर सवाल खड़ा करके ये लोग अपनी अक्षमता को छिपाने का प्रयास करते आ रहे हैं. संजय ने कहा कि पहले कांग्रेसी ये बताएं कि यह भगवान राम के साथ हैं या नहीं.

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कौन से नियम, कौन से सिद्धांत के तहत कांग्रेस आलाकमान के लोग गांधी नाम के शब्द का प्रयोग अपने नाम के पीछे करते आ रहे हैं. कांग्रेस आज भी गांधी के नाम का उपयोग कर राजनीतिक रोटी सेक रही है.

पढ़ें: गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देती है बीजेपी: मोहन मरकाम

गांधीजी की जयंती पर किया नाथूराम गोडसे को याद

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर बीजेपी पर तंज कसते हुए गोडसे की विचारधारा मानने वाला बताया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सांसद जिस तरह से गोडसे का गुणगान करते हैं, इससे स्पष्ट है कि वह गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

मरकाम का आरोप

मोहन मरकाम ने कहा था कि भाजपा ने आज भी ऐसे कई लोगों को अपना उम्मीदवार बनाकर, देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचाया है, जो गोडसे को मानने वाले हैं. मरकाम ने कहा था कि भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब भाजपा से किसी नेता ने ऐसा बयान दिया हो.

रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को कांग्रेस पार्टी सालों से उपयोग करती आ रही है. उन्होंने कहा कि गांधीजी के नाम का कांग्रेस के नेता 60 सालों से फायदा लेते रहे हैं. गोडसे पर सवाल खड़ा करके ये लोग अपनी अक्षमता को छिपाने का प्रयास करते आ रहे हैं. संजय ने कहा कि पहले कांग्रेसी ये बताएं कि यह भगवान राम के साथ हैं या नहीं.

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कौन से नियम, कौन से सिद्धांत के तहत कांग्रेस आलाकमान के लोग गांधी नाम के शब्द का प्रयोग अपने नाम के पीछे करते आ रहे हैं. कांग्रेस आज भी गांधी के नाम का उपयोग कर राजनीतिक रोटी सेक रही है.

पढ़ें: गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देती है बीजेपी: मोहन मरकाम

गांधीजी की जयंती पर किया नाथूराम गोडसे को याद

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर बीजेपी पर तंज कसते हुए गोडसे की विचारधारा मानने वाला बताया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सांसद जिस तरह से गोडसे का गुणगान करते हैं, इससे स्पष्ट है कि वह गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

मरकाम का आरोप

मोहन मरकाम ने कहा था कि भाजपा ने आज भी ऐसे कई लोगों को अपना उम्मीदवार बनाकर, देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचाया है, जो गोडसे को मानने वाले हैं. मरकाम ने कहा था कि भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब भाजपा से किसी नेता ने ऐसा बयान दिया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.