रायपुर: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार को यदि मौका मिलेगा तो वो भिलाई स्टील प्लांट का भी निजीकरण कर देंगे.इसके अलावा जयराम रमेश ने बीजेपी पर मुद्दाविहीन होकर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया भर की बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी की आलोचना तो जरूर करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं कह सकते.वहीं धान के एमएमपी को लेकर भी जयराम रमेश ने कहा कि इसका 80 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है.
धान की एमएसपी का पैसा केंद्र का : इसके अलावा जयराम रमेश ने धान के एमएसपी को लेकर भी बयान दिया है.जिसमें उन्होंने कहा है कि धान के एमएसपी में 80 फीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है.मतलब यदि किसानों को 2200 रुपए मिल रहे हैं तो उसमें सिर्फ 600 रुपए राज्य सरकार का है.
बीजेपी ने धान के मुद्दे पर किया पलटवार : वहीं बीजेपी ने धान के एमएसपी के मुद्दे पर जयराम रमेश के बयान के बाद कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने जयराम रमेश के बयान के बाद उन्हें थैंक्यू कहा है.अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जो बार-बार कहती रही आखिर उस बात को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने स्वीकार कर ही लिया कि धान खरीदी का 80 फीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि केंद्र की एमएसपी अगर 2200 है तो हम केवल 600 रुपए दे रहे हैं. 5 साल से चल रहे कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.जयराम रमेश जी।
-
कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल लगातार झूठ बोलते हैं, यह आज स्पष्ट हो गया है। धान की कीमत पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से लगातार झूठ बोला है, यह आज जयराम रमेश जी के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार किसानों को कितना दे रही है और राज्य सरकार कितना दे रही है। एक बार… pic.twitter.com/fvJnRo8B13
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल लगातार झूठ बोलते हैं, यह आज स्पष्ट हो गया है। धान की कीमत पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से लगातार झूठ बोला है, यह आज जयराम रमेश जी के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार किसानों को कितना दे रही है और राज्य सरकार कितना दे रही है। एक बार… pic.twitter.com/fvJnRo8B13
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2023कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल लगातार झूठ बोलते हैं, यह आज स्पष्ट हो गया है। धान की कीमत पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से लगातार झूठ बोला है, यह आज जयराम रमेश जी के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार किसानों को कितना दे रही है और राज्य सरकार कितना दे रही है। एक बार… pic.twitter.com/fvJnRo8B13
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2023
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने झूठ पर पोती कालिख : आपको बता दें कि अरुण साव ने दोहराया कि कांग्रेस ने केवल किसानों को धोखे में रखा उनके साथ छल किया. किसानों को धान खरीदी का भुगतान केंद्र सरकार करती रही. लेकिन कांग्रेसी नेता अपनी फोटो लगाते रहे.आज कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री ने उन सारे फोटो पर कालिख पोत दी है. जो झूठ की बुनियाद पर धान खरीदी का दंभ भर रहे थे.
नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना चाहती है मोदी सरकार : इससे पहले जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोला. जयराम रमेश के मुताबिक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री छत्तीसगढ़ आए. नगरनार स्टील प्लांट पर क्या-क्या नहीं कहा. अक्टूबर 2020 से लेकर पिछले ढाई साल मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लान को बेचने में लगे हुए हैं. और आज कह रहे हैं कि इसका निजीकरण नहीं होगा. मैंने 5 अक्टूबर को मोदी के स्टेटमेंट का खंडन किया था.
'' मोदी सरकार खुद निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं. बस्तर के इन प्लांट के निजीकरण के लिए. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बस्तर का स्टील प्लांट है यदि मोदी सरकार को मौका मिले तो भिलाई स्टील प्लांट का भी निजीकरण कर देंगे. प्रधानमंत्री दुर्ग आने वाले हैं इसलिए मैं भिलाई स्टील प्लांट का उदाहरण दे रहा हूं.''- जयराम रमेश, महासचिव कांग्रेस
बीजेपी कर रही ध्रुवीकरण की राजनीति : जयराम रमेश की माने तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति करने का काम करते हैं.16 को गृहमंत्री और 18 को असम के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ आए थे. उनके चुनावी भाषणों के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक शिकायत की है. शिकायत के बाद असम के मुख्यमंत्री को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया. लेकिन गृहमंत्री के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमें उम्मीद है कि उन्हें गृहमंत्री के मामले में जो कार्रवाई करनी चाहिए वो करेंगे.