रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप (BJP accuses Chhattisgarh government ) लगाए. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी मौजूदगी के बावजूद कुछ किलोमीटर के फासले पर लुटेरे एक सराफा दुकान में घुसकर कारोबारी पर दनादन गोलियां दागते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं.''raipur latest news
बीजेपी का कहना है कि ''मुख्यमंत्री के इलाके पाटन के अमलेश्वर में सराफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या के पूर्व कुम्हारी में एक परिवार की सामूहिक हत्या कर दी गई. पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन क्षेत्र में हुई 5 लोगों की हत्या रहस्य बन गई. जशपुर में सामूहिक हत्याकांड हो गया.इसके पहले भी सीमावर्ती क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर दी गई.बिलासपुर में भी ज्वेलरी शॉप में घुसकर सराफा कारोबारी पर गोलियां चलाई गईं.बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकान पर रंगदारों ने दुकानदार के बेटे को गोली मार दी.अब तो झारखंड के गैंगस्टर भी छत्तीसगढ़ के कारोबारियों को वसूली के लिए धमका रहे हैं. हर रोज हत्या, अपहरण, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, राहजनी जैसी वारदातें हो रही हैं. सट्टा कारोबार शिखर पर है.''
बीजेपी का आरोप है कि " कोयलाचोरी के मामले आम बात हैं. कोयला परिवहन में प्रति टन 25 रुपये की अवैध वसूली की कलई ईडी के छापे में खुल गई है. अफसरों के बंगले हीरे सोना और नकदी उगल रहे हैं. बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज मिल रहे हैं. आखिर यह कौन सा नेटवर्क है और इस पर किसका हाथ है, जो छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है.छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ को चला कौन रहा है? अमलेश्वर में हुई घटना की भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है.''
बीजेपी ने राज्य सरकार से मांग है कि ''अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ लोगों की जान बचाई जा सके.अपराधी हमला करने के पहले पकड़े जाएं.प्रदेश में अपराध कम हो और प्रदेश वासी एक सुरक्षित भयमुक्त माहौल में जीवन जी सकें.राज्य सरकार इस हेतु तत्काल कड़े कदम उठाए अन्यथा सभी सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दें.increasing crime in raipur