रायपुर: प्रकृति और खूबसूरत दुर्लभ पक्षियों के बीच वक्त गुजारना सबसे अच्छा तनाव मुक्ति का तरीका होता है. इसी बात को ध्यान में रखकर रायपुर की एक निजी रेसिडेंसी में पक्षी विहार (Bird Sanctuary in Residential Colony of Raipur) बनाया गया है. पक्षी विहार में कुल 200 से ज्यादा विदेशी पक्षी हैं. इन पक्षियों को कोलकाता और चेन्नई से मंगाया गया है. पक्षी विहार को सोसाइटी में बर्ड लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. खास बात यह है कि यहां पक्षियों का खास ख्याल रखा जाता है. हर हफ्ते पक्षियों के रखरखाव, सेहत और खानपान की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया जाता है.
पक्षी विहार में 7 से 8 विदेशी प्रजाति के पक्षी: यहां 7 से 8 विदेशी प्रजाति के पक्षी रखे गए हैं. इनमें लव बर्ड (Lovebirds), गोल्डन और सिल्वर फीसेंट (Golden & Silver pheasant), जावा , ऑस्ट्रेलियन पैरट (Australian parrots ), सिराज और कोहिनूर जैसी प्रजातियां शामिल हैं. पक्षी विहार को बनाने से पहले यह ध्यान रखा गया है कि पक्षियों को उड़ने की आजादी मिले. बड़े पक्षियों को पश्चिम विहार में खुला रखा गया है. छोटे-छोटे पक्षी जैसे लव बर्ड को छोटे पिंजरे में रखा गया है ताकि बड़े पक्षी उन्हें तंग ना करें.
यह भी पढ़ें: रायपुर जंगल सफारी में बनेगा पक्षी विहार: नेशनल जू अथॉरिटी से सफारी प्रबंधन को मिली हरी झंडी
पक्षियों की देखभाल के लिए केयरटेकर्स: सोसाइटी लैंड स्कैपिंग मैनेजर एम गांगुली ने बताया ''सोसाइटी के लोगों को ध्यान में रखते हुए 15 हजार स्क्वायर फीट में पक्षी विहार बनाया गया है. पक्षियों के रखरखाव के लिए अलग से कुछ लोगों को रखा गया है. ये केयरटेकर्स पक्षियों की देखभाल करते हैं. पक्षियों को क्या खाना है? कब खाना है? इन सभी बातों का ख्याल रखते हैं.''
500 से ज्यादा विदेशी पक्षी का टारगेट: सोसाइटी क्लब हाउस मैनेजर श्याम सुंदर ने बताया '' पक्षियों के होने से एक पॉजिटिविटी लोगों को मिलती है. सुबह-शाम सोसाइटी के लोग वॉक करने के लिए पक्षी विहार आते हैं. आने वाले दिनों में पक्षी विहार में 500 पक्षी रखने की तैयारी चल रही है. रायपुर का वातावरण अलग है. रायपुर में गर्मी ज्यादा पड़ती है. विदेशी पक्षियों को ज्यादा गर्मी में रहने की आदत नहीं है. इस वजह से अभी कुछ ही पक्षियों को रखा गया है. 6 स्टेज में पक्षियों की संख्या बढ़ाकर ट्राई किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पक्षियों की संख्या पक्षी विहार में जरूर बढ़ाई जाएगी.''