सीएम भूपेश बघेल का बिलासपुर और कोरबा दौरा
आज सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के ग्राम सेलर में गौठान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे कोरबा जिले के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद वे महोरा गांव में करेंगे गौठान का निरीक्षण करेंगे, साथ ही घंटाघर में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सतरेंगा में वे रात्रि विश्राम करेंगे.
![cm bhupesh baghel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_bhupesh.jpg)
बलौदाबार में आज डी पुरंदेश्वरी का दौरा
आज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगी. वे यहां विभिन्न स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी. प्रदेश प्रभारी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत अन्य कई नेता शामिल होंगे.
![D Purandeswari visits today in Balodabar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_purandeshwari_img.jpg)
बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे मंत्री रविंद्र चौबे
आज बेमेतरा जिले के दौरे पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे रहेंगे. वे साजा के मोहगांव में संतुलित उर्वरक उपयोग और कृषि उत्पाद वृद्धि संगोष्ठी में शामिल होंगे, साथ ही मंत्री चौबे किसानों से भी रू-ब-रू होंगे.
![minister ravindra choubey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_ravindra_img.jpg)
बलरामपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे टीएस सिंहदेव
बलरामपुर जिले के दौरे पर आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रहेंगे. वे जिले के शंकरगढ़ में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
![ts singdeo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_tssinghdev_img.jpg)
किरणमयी नायक पहुंचेंगी जगदलपुर
आज से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक रहेंगी. यहां वे जगदलपुर के जिला कलेक्ट्रेट में महिला अपराध संबंधी प्रकरणों की सुनवाई करेंगी.
![kiranmayee nayak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_kiran_img.jpg)
छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन लेंगे कई बैठक
आज मुंगेली जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन रहेंगे. भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न स्तरों पर बैठक लेंगे.
PM मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित. कार्यक्रम में वह नेशनल एटॉमिक टाइम्सकैल और भारतीय निर्देशक द्रव्य को देश को करेंगे समर्पित. वहीं, पीएम मोदी राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे.
![PM Modi will address National Metrology Conclave today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_pmmodi_img.jpg)
जेपी नड्डा आज रहेंगे गुजरात दौरे पर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का आज गुजरात दौरा.
![JP Nadda will be on Gujarat tour today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_jpnadda_img.jpg)
किसानों की हड़ताल का आज 40वां दिन
दिल्ली में किसानों की हड़ताल का आज 40वां दिन. अपनी मांगों को लेकर राजनाधी दिल्ली में डटे हैं किसान.
![40th day of farmers movement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_kisan_img.jpg)
हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने हिमाचल में जारी किया येलो अलर्ट. आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना.
![Chance of rain and snow in Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10108806_barfbari_img.jpg)