कोरोना टीका के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन आज से
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए आज से सभी जिलों में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 18 साल से ज्यादा उम्र वाले कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन एप या आरोग्य सेतु के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. छत्तीसगढ़ के भी सभी जिलों के प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज आठवां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में नौवां दिन, दंतेवाड़ा में 11वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 13वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 14वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 16वां दिन, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 17वां दिन है. वहीं रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 19वां और दुर्ग में लॉकडाउन का 22वां दिन है.
महाराष्ट्र में बढ़ता कोरोना
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना के मरीज कम नहीं हो रहे हैं. जिसे देखते हुए आज दोपहर में कैबिनेट की बैठक रखी गई है. बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है.
कोरोना और लॉकडाउन पर समीक्षा बैठक
भोपाल में CM शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक होगी. CM ऑक्सीजन सप्लाई और नए ऑक्सीजन प्लांट को लेकर बैठक में समीक्षा करेंगे. साथ ही अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नई रणनीति पर नए आदेश दे सकते हैं.
मंडीदीप ऑक्सीजन की पहली ट्रेन, भोपाल को 31 टन ऑक्सीजन मिलेगी
कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेकर आ रही विशेष ट्रेन मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम प्रवेश कर गई. यह ट्रेन 6 टैंकरों में 64 टन ऑक्सीजन लेकर आ रही है. इनमें से 31 टन के दो टैंकर भोपाल के मंडीदीप, 3 सागर के मकरोनिया, 1 जबलपुर के भेड़ाघाट में उतारे जाएंगे.
गुड़िया बलात्कार और हत्या मामला
शिमला में गुड़िया बलात्कार और हत्या के मामले में आज आरोपी को सजा सुनाई जा सकती है. शुक्रवार को CBI की विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुछ बिंदुओं पर तस्वीर साफ करने को कहा था.
सोने की तस्करी का मामला
केरल में सोने की तस्करी के मामले में आज केरल हाईकोर्ट अपना फैसला देगा. आरोपी संदीप नायर की जमानत अर्जी पर आज फैसला होगा.
IPL 2021: चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी टक्कर
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. जहां चेन्नई इस सीजन में 4 जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज है, तो वहीं हैदराबाद की टीम वापस पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
आज 3 इडियट्स वाले राजू रस्तोगी का है जन्मदिन
28 अप्रैल को एक्टर शरमन जोशी का जन्मदिन है. शरमन का जन्म 28 अप्रैल 1979 को मुंबई में हुआ था. शरमन ने गोलमाल, रंग दे बसंती और 3 इडियट्स जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है.
आज है World Day for Safety and Health at Work
28 अप्रैल को दुनियाभर में World Day for Safety and Health at Work मनाया जाता है. यह दिन कार्यस्थल पर सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. 2003 से इसकी शुरुआत हुई थी.