नीतीश कुमार आज लेंगे कैबिनेट की बैठक
नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम नीतीश ने आज कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है.
आज आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग
भारत-चीन के बीच जारी तनाव को कम करने की कोशिश जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज ब्रिक्स की बैठक में आमने-सामने हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नागपुर में नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे आज नागपुर में नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
रायपुर में आज मुख्य सचिव की बैठक
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मुख्य सचिव हाईलेवल बैठक लेंगे. इस दौरान धान खरीदी पर भी चर्चा की जाएगी.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज 10.30 बजे कोटा बिलासपुर से कार से प्रस्थान कर नांदघाट सिमगा होते हुए दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
बदरीनाथ दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र और योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बदरीनाथ का दर्शन-पूजन कर रहे हैं. भारी बर्फबारी के कारण दोनों मुख्यमंत्रियों ने गौचर में रात्रि विश्राम किया था.
मंत्री भंवरलाल मेघवाल का अंतिम संस्कार आज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर दो बजे सुजानगढ़ के चापटिया मोक्षधाम में होगा. अंत्येष्टी से पहले स्व. मेघवाल की अंतिम यात्रा बस स्टैण्ड होते हुए कांग्रेस कार्यालय लाई जायेगी, जहां पर कार्यकर्ता एवं आम जन उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
इन सात राज्यों में आज तेज बारिश की संभावना
स्कायमेट वेदर के अनुसार देश के 7 राज्यों के 70 शहरों में आज से लेकर अगले दो दिन तक तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.
आज भोपाल से रीवा के लिए चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी. यह विशेष रूप से छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए और बीएससी की काउंसलिंग आज से शुरू
बीए और बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जिन कैंडिडेट्स को स्नातक कक्षाओं में एडमिशन लेना है, वे काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.