CM भूपेश बघेल की लोकवाणी आज
- आज CM भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 11वीं कड़ी का प्रसारण होगा, मुख्यमंत्री लोकवाणी में इस बार 'नवा छत्तीसगढ़, हमर विकास, मोर कहानी' विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे स्वामित्व योजना
- स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों को संपत्तियों से जुड़े कागजात सौंपेंगे.बता दें कि 24 अप्रैल को इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की शुरुआत छह राज्यों में हो चुकी है. साल 2024 तक इसे सभी 6.62 लाख गांवों में लागू किया जाएगा. योजना पीएम डिजिटल इंडिया मिशन का एक हिस्सा है.
बिहार चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज बोधगया में करेंगे रैली
- बिहार चुनाव को लेकर लगातार सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हैं. बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बोधगया में रैली करेंगे. बीजेपी बिहार में जदयू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
आज प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे डिंडौरी के दशरथ सिंह
- ग्रामीणों को उनकी जमीन का पट्टा देने के लिए 11 अक्टूबर से स्वामित्व योजना की शुरुआत होने जा रही है. इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान वे मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी के छोटे से गांव गुरैया के निवासी दशरथ सिंह मरावी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात भी करेंगे.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन आज
- यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 दो पालियों में ऑफलाइन मोड पर आज आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे. आज छात्र परिक्षा में शामिल होंगे.
आज से भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है 8 और नई ट्रेन
- पहले पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा करने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली आठ अन्य ट्रेनों की घोषणा की थी जो आज से शुरू होने जा रहीं हैं.
MP सीएम शिवराज आज भांडेर में मंडल सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- मध्यप्रदेश में उप चुनाव का घमासान होना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भांडेर विधानसभा के उनाव में दोपहर 1 बजे राघव वाटिका में मंडल सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एमपी में एक सभा को करेंगे संबोधित
- मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. उप चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. आज एक चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे.
IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने
- लगातार हार से परेशान राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. टीम में फेर बदल के बाद बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है. राजस्थान प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है.
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच फाइनल मुकाबला आज
- फ्रेंच ओपन मेन्स सिंगल्स फाइनल में आज वर्ल्ड के नंबर 1 जोकोविच से नडाल का खिताबी मुकाबला होगा. ऐसे में उनके पास सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विनर फेडरर की बराबरी का मौका भी मिला है.