आज CM भूपेश बघेल का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान समय-समय पर जिम्मेदारी देती है. इस बार उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वो उनके लिए गर्व की बात है.
आज धमतरी दौरे पर रहेंगे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर सकते है. इसके अलावा कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कांकेर दौरा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आज कांकेर जिले के में दौरे पर रहेंगे. साय बीजेपी की कमान संभालने के बाद पहली बार कांकेर के दौरे पर जा रहे हैं. यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बस्तर संभाग में फिलहाल बीजेपी की पकड़ कमजोर है. पार्टी अध्यक्ष का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेंगी किरणमयी नायक
जगदलपुर में 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सुनवाई कर सकती हैं. इससे पहले गरियाबंद और महासमुंद में इन मामलों पर सुनवाई की गई है.
छत्तीसगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का दूसरा दिन
प्रदेशभर में 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा. साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य हैं. पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
नए कृषि कानूनों पर आज कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन से संबंधित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत गतिरोध को समाप्त करने के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य के स्वयं को अलग कर लेने के मामले पर भी गौर कर सकती है.
आज से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक महीेने तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन विज्ञान भवन में किया जाएगा.
ISL में आज चेन्नई का पश्चिम बंगाल से मुकाबला
ISL के आज के मुकाबले में चेन्नई और पश्चिम बंगाल की टीम आमने-सामने होगी. रविवार के मैच में तीन बार के चैंपियन एटीके मोहन बागान ने 75वें मिनट में इदु गार्सिया के फ्री किक पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बनाई थी. लेकिन 80वें मिनट में एलेक्सजेंडर जेसुराज की जगह मैदान पर आए पंडिता ने मैदान पर उतरने के पांच मिनट बाद ही कमाल करते हुए गोवा के लिए गोल कर दिया. मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से 1-1 से ड्रॉ खेला.
चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
भारत और ऑट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम ऑट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी आउट करने के इरादे से उतरी है.
नफीसा अली का जन्मदिन आज
नफीसा अली कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. नफीसा हिंदी फिल्मों के अलावा अन्य भाषाओं के फिल्मों में भी नजर आई हैं. मलयालम फिल्म बिगबी में उनके अभिनय को सराहा गया था. इसके अलावा उन्होंने शशि कपूर के साथ जूनून, अमिताभ के साथ मेजर साब और धर्मेंद्र के साथ यमला पगला दीवाना में नजर आईं थी. बेवाफा और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्में भी उनकी फिल्मी जीवन सूची में शामिल है.