आज देश मना रहा है 74वां स्वतंत्रता दिवस
आज देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र और प्रदेश सरकारों ने कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए समारोह आयोजित करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे.
PM मोदी लाल किला से देश को करेंगे संबोधित
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लाल किला से देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 7वीं बार लाल किला से भाषण देंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने लाल किला की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात कर रखें हैं.
सीएम बघेल पुलिस परेड ग्राउंड में फहराएंगे तिरंगा झंडा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे. तिरंगे को राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी जाएगी. मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.
राज्यपाल अनुसुइया उइके में करेंगी ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके राजभवन में आज ध्वजा रोहण करेंगी. साथ ही उनके मौजूदगी में झंडावंदन का कार्यक्रम मनाया जाएगा. कार्यक्रम में केवल वही अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे, जिनका कोरोना टेस्ट कराया गया है. साथ ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ताम्रध्वज साहू महासमुंद में फहराएंगे तिंरगा
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज महासमुंद में तिंरगा फहराएंगे, तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार में ध्वाजारोहण करेंगे. साथ ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग में झंडा फहराकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेंगे. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में झंडा फहराएंगे. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम बस्तर में ध्वाजारोहण करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस विधायक आज होंगे बाड़ेबंदी से आजाद
राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रही सियासी उठापटक के बीच गहलोत गुट के विधायक बाड़ेबंदी में थे. जिनको 15 अगस्त के दिन गललोत की बाड़ेबंदी से आजादी मिलेगी. 14 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव गहलोत सरकार ने पास करा लिया था, जिसके बाद अब कांग्रेस विधायक बाड़ेबंदी से मुक्त होंगे.
CM गहलोत आज करेंगे ध्वजारोहण
सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीएम गहलोत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. पूर्व संध्या पर गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है.
छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत
आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत 15 और 16 अगस्त को छतीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के कामकाज में बदलाव हो सकता है. जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण को लेकर घर-घर में संपर्क करेंगे . साथ ही उनको राम मंदिर निर्माण की जानकारी देंगे.
सरकार की नीतियों के खिलाफ हरीश रावत निकालेंगे बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया है.
आज जयपुर में जारी रहेगा तेज बारिश
जयपुर में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिसके बाद निचले इलाकों और कच्ची बस्तियों में पानी भर गया है. अब तक 6 लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. जयपुर में 180 मिमि तक बारिश हुई है.