रायपुर: बजट से पहले रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ बड़े फैसले लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को राहत देते हुए धान खरीदी की सीमा 5 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी तक धान खरीदी होगी.
शराबबंदी की दिशा में पहला कदम
इसके अलावा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. इसके तहत फिलहाल प्रदेश में 49 अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ में हुक्का बार को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
DMF फंड को लेकर भी चर्चा
कैबिनेट बैठक में DMF फंड को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके तहत ऐसे सभी प्रभावित क्षेत्रों को खदान प्रभावित क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा. जिन्हें पहले विकास के लिए DMF की राशि नहीं मिलती थी.
मुख्यमंत्री मितान योजना
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मितान योजना को 15 अगस्त से पहले लागू करने पर फैसला लिया गया है. इसके तहत लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश में नगर निगम में बनने वाले प्रमाण पत्र को लोगों के घर तक पहुंचा जाएगा. इसके लिए कॉल सेंटर भी बनाया जा रहा है. जिसमें काम करने वाले युवा लोगों से घर जाकर दस्तावेज कलेक्ट करेंगे. इसके लिए 140 रुपये शुल्क लिया जाएगा. जिसमें 70 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा, 70 रुपये सेवा लेने वाले ग्राहक को देना होगा.