ETV Bharat / state

CM Baghel supports Nitish Kumar: बीजेपी पर नीतीश के बयान का सीएम बघेल ने किया समर्थन, जातिगत जनगणना पर कही बड़ी बात - रमन सिंह पर सीएम बघेल का हमला

सीएम भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार के उस बयान का समर्थन किया है. जिसमें नीतीश कुमार ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. उसके अलावा सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधा.

CM Baghel supports Nitish Kumar statement
बीजेपी पर नीतीश के बयान का सीएम बघेल ने किया समर्थन
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:51 PM IST

नीतीश कुमार के बयान का समर्थन

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर रमन सिंह और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने रमन सिंह से नान घोटाले पर सवाल किया कि सीएम बघेल ने कहा कि" रमन सिंह बताए की सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं". इसके अलावा सीएम बघेल ने विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा और धर्म यात्रा पर सवाल उठाए. उन्होंने धर्म पर राजनीति न करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Rajyapal oath in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 23 फरवरी को लेंगे शपथ

नीतीश कुमार के बयान का किया समर्थन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट सकती है. इस बयान का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि "नीतीश कुमार 6 बार के सीएम हैं. काफी अनुभवी है. सारे दलों को इस ओर बढ़ना चाहिए"

बीजेपी पर सीएम का निशाना

जातिगत जनगणना पर सीएम का बयान: जातिगत जनगणना पर सीएम बघेल ने कहा कि" जहां तक जातिगत जनगणना की बात है. बिहार सरकार ने फैसला लिया है. हमने यह गणना पहले ही करा ली है. उसी आधार पर ही हम आरक्षण का बिल लेकर आए हैं. हम तो इस बात से सहमत है. जहां तक जाति आधारित जनगणना का सवाल है, छत्तीसगढ़ ने बिहार से भी पहले अपनी जनसंख्या पूरी कर ली है. और उसी के आधार पर हम आरक्षण नीति ला रहे हैं"

रमन सिंह पर सीएम बघेल का हमला: अधिकारियों पर रमन सिंह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा है कि" रमन सिंह बताए कि रमन सिंह ने 15 साल तक किसके लिए काम किया. उन्होंने अधिकारियों का हर तरह से उपयोग किया. नान घोटाले पर अजय चंद्राकर क्यों चुप बैठे हैं. रमन सिंह यह बताएं कि सीएम साहब और सीएम मैडम कौन है. इसके बारे में बताएं. अधिकारी कर्मचारी वही हैं. रमन सिंह ठीक से लोगों का राशन कार्ड नहीं बना पाए. हमारी सरकार सारे नियमों का पालन हो रहा है."

सीएम बघेल ने कहा कि" कांग्रेस नेताओं की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बस्तर में ज्यादा सुरक्षा मिली है. मैंनें तो रमन सिंह तो चुनौती दी थी कि तुम्हारे शासनकाल में कितने चर्च बने हमारी सरकार में कितने चर्च बने. झीरम घाटी केस में धरमलाल कौशिक ने कोर्ट में जाकर स्टे लिया है. नान मामले में भी स्टे लिया है. बस्तर में बीजेपी नेताओं के हमले के मामले में मोदी सरकार एनआईए जांच करा लें."

यह भी पढ़ें: CM Baghel worshiped on Mahashivaratri राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन आज,सीएम भूपेश होंगे शामिल

लोन ज्यादा लेने के मसले पर सीएम का बयान: सीएम बघेल ने कहा कि "रमन सिंह कहते हैं कि हमने कई कर्ज लिए हैं. फरवरी का महीना आधा बीत चुका है. लेकिन हमने कोई कर्ज नहीं लिया है. इसकी तुलना में एमपी और यूपी द्वारा लिए गए कर्ज की बात रमन सिंह करें. वित्तीय मैनेजमेंट किसान का बेटा भी कर सकता है और मैंने किया है. तमाम योजनाएं चलाने के बाद भी वित्तीय स्थिति हमारी अच्छी है"

नड्डा पर सीएम बघेल का निशाना: जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को कहा है कि वह हिंदू राष्ट्र और धर्म परिवर्तन और रामचरितमानस और साधु संत पर बयान देने से परहेज करें. इस सवाल पर सीएम बघेल ने कहा है कि "धर्म के आधार पर कोई राष्ट्र नहीं चलता है. पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. नेपाल हिंदू राष्ट्र था. लेकिन अभी वहां बदलाव हुआ है. वहां सभी धर्मों को महत्व मिल रहा है. बीजेपी हिंदुओं के नाम से वोट मांगती है. हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया. मोदी सरकार हिंदू के नाम पर वोट लेती है. फिर महंगाई लगातार बढ़ाती रहती है"

नीतीश कुमार के बयान का समर्थन

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर रमन सिंह और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने रमन सिंह से नान घोटाले पर सवाल किया कि सीएम बघेल ने कहा कि" रमन सिंह बताए की सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं". इसके अलावा सीएम बघेल ने विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा और धर्म यात्रा पर सवाल उठाए. उन्होंने धर्म पर राजनीति न करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Rajyapal oath in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 23 फरवरी को लेंगे शपथ

नीतीश कुमार के बयान का किया समर्थन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट सकती है. इस बयान का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि "नीतीश कुमार 6 बार के सीएम हैं. काफी अनुभवी है. सारे दलों को इस ओर बढ़ना चाहिए"

बीजेपी पर सीएम का निशाना

जातिगत जनगणना पर सीएम का बयान: जातिगत जनगणना पर सीएम बघेल ने कहा कि" जहां तक जातिगत जनगणना की बात है. बिहार सरकार ने फैसला लिया है. हमने यह गणना पहले ही करा ली है. उसी आधार पर ही हम आरक्षण का बिल लेकर आए हैं. हम तो इस बात से सहमत है. जहां तक जाति आधारित जनगणना का सवाल है, छत्तीसगढ़ ने बिहार से भी पहले अपनी जनसंख्या पूरी कर ली है. और उसी के आधार पर हम आरक्षण नीति ला रहे हैं"

रमन सिंह पर सीएम बघेल का हमला: अधिकारियों पर रमन सिंह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा है कि" रमन सिंह बताए कि रमन सिंह ने 15 साल तक किसके लिए काम किया. उन्होंने अधिकारियों का हर तरह से उपयोग किया. नान घोटाले पर अजय चंद्राकर क्यों चुप बैठे हैं. रमन सिंह यह बताएं कि सीएम साहब और सीएम मैडम कौन है. इसके बारे में बताएं. अधिकारी कर्मचारी वही हैं. रमन सिंह ठीक से लोगों का राशन कार्ड नहीं बना पाए. हमारी सरकार सारे नियमों का पालन हो रहा है."

सीएम बघेल ने कहा कि" कांग्रेस नेताओं की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बस्तर में ज्यादा सुरक्षा मिली है. मैंनें तो रमन सिंह तो चुनौती दी थी कि तुम्हारे शासनकाल में कितने चर्च बने हमारी सरकार में कितने चर्च बने. झीरम घाटी केस में धरमलाल कौशिक ने कोर्ट में जाकर स्टे लिया है. नान मामले में भी स्टे लिया है. बस्तर में बीजेपी नेताओं के हमले के मामले में मोदी सरकार एनआईए जांच करा लें."

यह भी पढ़ें: CM Baghel worshiped on Mahashivaratri राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन आज,सीएम भूपेश होंगे शामिल

लोन ज्यादा लेने के मसले पर सीएम का बयान: सीएम बघेल ने कहा कि "रमन सिंह कहते हैं कि हमने कई कर्ज लिए हैं. फरवरी का महीना आधा बीत चुका है. लेकिन हमने कोई कर्ज नहीं लिया है. इसकी तुलना में एमपी और यूपी द्वारा लिए गए कर्ज की बात रमन सिंह करें. वित्तीय मैनेजमेंट किसान का बेटा भी कर सकता है और मैंने किया है. तमाम योजनाएं चलाने के बाद भी वित्तीय स्थिति हमारी अच्छी है"

नड्डा पर सीएम बघेल का निशाना: जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को कहा है कि वह हिंदू राष्ट्र और धर्म परिवर्तन और रामचरितमानस और साधु संत पर बयान देने से परहेज करें. इस सवाल पर सीएम बघेल ने कहा है कि "धर्म के आधार पर कोई राष्ट्र नहीं चलता है. पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. नेपाल हिंदू राष्ट्र था. लेकिन अभी वहां बदलाव हुआ है. वहां सभी धर्मों को महत्व मिल रहा है. बीजेपी हिंदुओं के नाम से वोट मांगती है. हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया. मोदी सरकार हिंदू के नाम पर वोट लेती है. फिर महंगाई लगातार बढ़ाती रहती है"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.