रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी तंज कसा. बघेल ने कहा कि आजादी के वक्त दो महापुरुष गुजरात से निकले महात्मा गांधी और सरदार पटेल. महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने और जोड़ने का काम किया. बघेल बोले कि अब गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. ईडी और आईटी के की मदद से केंद्र सरकार अपना काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. पांच राज्यों के जब चुनाव नतीजे आएंगे तो बीजेपी को हार का मुंह ही देखना पडे़गा.
''बालाघाट में किसके दबाव में खुला स्ट्रांग रुम'': मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत करने पर कहा कि बीजेपी अपने गिरेबां में झांककर देखे. सीएम ने मध्यप्रदेश के बालाघाट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसके दबाव में स्ट्रांग रुम को खोला गया. बीजेपी को पहले वहां जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. क्या बीजेपी के दबाव में स्ट्रांग रुम का लॉक खोला गया. बिलासपुर में जो शिकायत बीजेपी के लोग कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. चुनाव आयोग बड़ी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. हार का डर देखते हुए बीजेपी के लोग अब घबरा रहे हैं.
भूपेश बघेल का दावा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस के फेवर में आएंगे. तेलंगाना में 30 तारीख को होने वाले मतदान पर सीएम ने कहा कि वहां कांग्रेस की स्थिति बेहतर है हम सरकार बनाएंगे. बीजेपी और मोदी को लेकर बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि वो बीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए सभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी जहां भी तेलंगाना में प्रचार कर रहे हैं अपनी पार्टी के लिए नहीं बल्कि बीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.