रायपुर : प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि पर रोक लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफाई दी है. सीएम ने कहा कि, 'पहले 15 हजार रुपए राशि दी जाती थी, जिसे हमनें 25 हजार कर दिया है'.
बघेल ने कहा कि, 'पिछली सरकार में इस एक योजना के लिए दो-दो विभाग समाज कल्याण विभाग और श्रम विभाग से राशि का आवंटन होता था, हितग्राही को राशि एक ही विभाग से मिलती थी, लेकिन सरकार के खजाने से दो-दो बार राशि निकलती थी, अब हमनें उस पर रोक लगाकर एक ही विभाग से कर दी तो क्या गलत किया'.
आरोपों पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया था, जिसका जवाब देते हुए भूपेश ने आरोप लगाया कि, 'एक ही सड़क को कभी पीडब्ल्यूडी बना रहा है, तो कभी पंचायत बना रही है, कभी डीएमई फंड से बनाई जा रही है, तो हमें इन सब गड़बड़ियों को देखना तो पड़ेगा कि कहां-कहां लीकेज है इसलिए हमने तत्काल रोक लगाई थी, लेकिन अभी सारे काम शुरू कर दिए गए हैं'.