ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार के साथ दो कंपनियों ने साइन किया MoU, मिलेंगे इस तरह के जॉब - रवि तिवारी

सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो कंपनियों के साथ MOU साइन किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 10:17 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने के लिए दो MOU पर हस्ताक्षर हुए. इन परियोजनाओं में लगभग दो हजार करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे 550 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार के साथ श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी और आरआर इस्पात कम्पनी ने MOU साइन किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार के साथ दो कंपनियों ने की MoU

मुख्यमंत्री ने दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कम्पनियों के पदाधिकारियों से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

पहलें MOU की खास बातें

  • इनमें से छत्तीसगढ़ सरकार और श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी के मध्य दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए MOU किया गया. इससे लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • इस MOU में श्री सीमेंट कम्पनी की परियोजना में 8.3 मीट्रिक टन क्लिंकर, 13.5 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा.
  • इस परियोजना में 170 मेगावाट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट लगाया जाएगा. यह प्लांट बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील के ग्राम खपरीडीह में लगाया जाएगा.
  • इसके लिए 400 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जो कम्पनी के पास उपलब्ध है. कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो साल में इस परियोजना में उत्पाद शुरू हो जाएगा.

दूसरे MOU की खास बातें

  • दूसरा MOU छत्तीसगढ़ सरकार और आरआर इस्पात कंपनी के बीच हुआ.
  • इस परियोजना में लगभग 19 करोड़ 85 लाख रुपए की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • यह प्लांट रायपुर जिले के उरला औद्योगिक क्षेत्र के अछोली गांव में लगेगा.
  • इस परियोजना के लिए 6.75 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी, जो कम्पनी के पास है.
  • इस परियोजना से रेलवे ब्रिज के लिए स्टील स्ट्रक्चर, बिजली के खंभे जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे. कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगभग एक साल की अवधि में उत्पाद शुरू हो जाएगा.
  • राज्य शासन की ओर से इन MOU पर उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने हस्ताक्षर किए हैं.
  • श्री सीमेंट के साथ किए गए MOU पर कंपनी की ओर से रवि तिवारी ने और आरआर इस्पात कंपनी के साथ हुए MOU पर दिनेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए हैं.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने के लिए दो MOU पर हस्ताक्षर हुए. इन परियोजनाओं में लगभग दो हजार करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे 550 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार के साथ श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी और आरआर इस्पात कम्पनी ने MOU साइन किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार के साथ दो कंपनियों ने की MoU

मुख्यमंत्री ने दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कम्पनियों के पदाधिकारियों से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

पहलें MOU की खास बातें

  • इनमें से छत्तीसगढ़ सरकार और श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी के मध्य दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए MOU किया गया. इससे लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • इस MOU में श्री सीमेंट कम्पनी की परियोजना में 8.3 मीट्रिक टन क्लिंकर, 13.5 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा.
  • इस परियोजना में 170 मेगावाट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट लगाया जाएगा. यह प्लांट बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील के ग्राम खपरीडीह में लगाया जाएगा.
  • इसके लिए 400 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जो कम्पनी के पास उपलब्ध है. कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो साल में इस परियोजना में उत्पाद शुरू हो जाएगा.

दूसरे MOU की खास बातें

  • दूसरा MOU छत्तीसगढ़ सरकार और आरआर इस्पात कंपनी के बीच हुआ.
  • इस परियोजना में लगभग 19 करोड़ 85 लाख रुपए की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • यह प्लांट रायपुर जिले के उरला औद्योगिक क्षेत्र के अछोली गांव में लगेगा.
  • इस परियोजना के लिए 6.75 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी, जो कम्पनी के पास है.
  • इस परियोजना से रेलवे ब्रिज के लिए स्टील स्ट्रक्चर, बिजली के खंभे जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे. कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगभग एक साल की अवधि में उत्पाद शुरू हो जाएगा.
  • राज्य शासन की ओर से इन MOU पर उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने हस्ताक्षर किए हैं.
  • श्री सीमेंट के साथ किए गए MOU पर कंपनी की ओर से रवि तिवारी ने और आरआर इस्पात कंपनी के साथ हुए MOU पर दिनेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए हैं.
Intro:रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने की दो परियोजनाओं में लगभग दो हजार करोड़ रूपए के पूंजी निवेश के दो एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। इससे 550 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ श्रीसीमेंट लिमिटेड कम्पनी तथा आर.आर. इस्पात कम्पनी ने एम.ओ.यू. किए। Body:मुख्यमंत्री ने दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि जल्द ही इन परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कम्पनियों के पदाधिकारियों से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इनमें से छत्तीसगढ़ सरकार और श्रीसीमेंट लिमिटेड कम्पनी के मध्य दो हजार करोड़ रूपए के निवेश के लिए एम.ओ.यू. किया गया। इससे लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस एम.ओ.यू. के तहत श्रीसीमेंट कम्पनी की परियोजना द्वारा 8.3 मीट्रिक टन क्लिंकर, 13.5 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा। इस परियोजना में 170 मेगावाट क्षमता का केप्टिव पावर प्लांट लगाया जाएगा। यह प्रस्तावित परियोजना बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील के ग्राम खपरीडीह में लगायी जाएगी। इसके लिए 400 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो कम्पनी के पास उपलब्ध है। कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो साल में इस परियोजना में उत्पाद शुरू हो जाएगा।
दूसरा एम.ओ.यू. छत्तीसगढ़ सरकार और आर.आर. इस्पात कम्पनी के मध्य किया गया। इस परियोजना में लगभग 19 करोड़ 85 लाख रूपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा । यह परियोजना रायपुर जिले के उरला औद्योगिक क्षेत्र के अछोली गांव में लगायी जाएगी। इस परियोजना के लिए 6.75 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी, जो कम्पनी के पास उपलब्ध है। इस परियोजना में रेलवे ब्रिज के लिए स्टील स्ट्रक्चर, बिजली के खंभे जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगभग एक साल की अवधि में उत्पाद शुरू हो जाएगा।
राज्य शासन की ओर से इन एम.ओ.यू. पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने हस्ताक्षर किए। श्रीसीमेंट के साथ किए गए एम.ओ.यू. पर कम्पनी की ओर से रवि
तिवारी ने और आर.आर. इस्पात कम्पनी के साथ किए गए एम.ओ.यू. पर दिनेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, अपर मुख्य सचिव वित्त श्अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी सहित संबंधित कम्पनियों के पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Sep 23, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.