रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वे सोमवार को नक्सल मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे. बैठक में सीएम नक्सल इलाकों के विकास के लिए फंड बढ़ाने की मांग करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक होनी है. बैठक में दस राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. नक्सल मामले में फंड को लेकर सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंड की कटौती की है, हम केंद्र सरकार से पहले की तरफ फंड देने की मांग करेंगे.
दंतेवाड़ा को लेकर ही उपचुनाव की तारीख जारी
उधर दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि ये आश्चर्य का विषय है कि सिर्फ दंतेवाड़ा को लेकर ही उपचुनाव की तारीख जारी हुई है, जबकि पास में ही चित्रकोट की सीट भी खाली है, अभी भी वक्त है, इस पर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए. दोनों सीटों पर एकसाथ चुनाव होना चाहिए.