रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान के बीच बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार का सिलसिला जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर करारा प्रहार किया है. उसके बाद उन्होंने बीजेपी पर नक्सलियों से गहरी दोस्ती का आरोप लगा दिया. सीएम ने ओडिशा के राज्यपाल के विमान और हेलीकॉप्टर बुक कराने को लेकर भी सवाल खड़े किए. सीएम ने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच की मांग की है.
बीजेपी की नक्सलियों से गहरी दोस्ती: सीएम बघेल ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के उस बयान पर हमला बोला है. जिसमें हिमंता ने कांग्रेस पर नक्सलियों से गहरे संबंध के आरोप लगा दिए थे. गुरुवार को मोहला मानपुर की एक सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर नक्सलियों से संबंध का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच इलू इलू का संबंध है. तभी तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हो रही है. इसी बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने बीजेपी पर नक्सलियों के साथ गहरी दोस्ती का आरोप लगा दिया.
बीजेपी को सिर्फ अडानी के विकास से मतलब: सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ अडानी के विकास से मतलब है. बीजेपी को केवल अडानी का विकास ही नजर आता है. जनता के विकास से बीजेपी को कोई लेना देना नहीं है. उन्हेंने यह भी कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार लगातार धान खरीदने का दावा छत्तीसगढ़ में कर रही है. अगर ऐसा है तो बनारस का किसान क्यों रोता है सरकार, वहां क्यों नहीं धान की खरीदी हो रही है.
सीएम ने बीजेपी के घोषणापत्र को बताया जुमला पत्र: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बनाया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी हर चुनाव में वादे करती है. लेकिन उसको पूरा नहीं करती है. उन्होंने दावा किया कि हमने जो भी वादा किया है, उसे निभाया है.
ओडिशा के राज्यपाल को लेकर कही बड़ी बात: सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के राज्यपाल को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि" ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का विमान और हेलीकॉप्टर कौन बुक करा रहा है. इस बात की निर्वाचन आयोग को जांच करनी चाहिए"