रायपुर: छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने हवाई यात्रियों की कोरोना जांच के लिए 23 अप्रैल को जारी आदेश में संशोधन किया है. नए आदेश के मुताबिक हवाई यात्रा कर छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना की निगेटिव rt-pcr जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी. रिपोर्ट के साथ ही राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा दूसरे राज्यों में संचालित विमान कंपनियों से कहा गया है कि वह आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही बोर्डिंग पास जारी करें. अगर गलती से कोई बिना जांच रिपोर्ट के छत्तीसगढ़ पहुंच गया तो उसे हवाई अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. सरकार के आदेश 4 मई के बाद प्रभावी होंगे.
नए आदेश के मुख्य बिंदु
हवाई यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आने वाले सभी यात्रियों की 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होना अनिवार्य किया गया है. निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान किया जाएगा.
- अन्य राज्यों से संचालित फ्लाइट में बोर्डिंग के पूर्व संबंधित एयरलाइंस और आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी किया जाना अनिवार्य होगा.
- यदि गलती से कोई यात्री बिना निगेटिव जांच रिपोर्ट के राज्य में आगमन करते हैं तो उनको एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति नहीं होगी.
रायपुर में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, राज्य स्तर पर रिकवरी रेट में सुधार
रायपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रदेश में 15,563 नए मरीज सामने आए हैं. 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 14,263 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,18,846 पहुंच गई है.
राजधानी रायपुर में 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 40 दिनों में 2 लाख 3 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 78 हजार 20 लोग कोरना से संक्रमित पाए गए हैं. यानि जांच करवाने वाले प्रति 100 में 38 में कोरोना का संक्रमण मिला.
छत्तीसगढ़ से डराने वाले कोरोना के आंकेड़े
डेट | नए मरीज | डेथ | रिकवर मरीज |
21 अप्रैल | 14,519 | 183 | 16,188 |
22 अप्रैल | 16,750 | 197 | 15,051 |
23 अप्रैल | 17,397 | 219 | 14,284 |
24 अप्रैल | 16,731 | 203 | 13,348 |
25 अप्रैल | 12,666 | 190 | 11,223 |
26 अप्रैल | 15,084 | 215 | 14,977 |
27 अप्रैल | 14,893 | 236 | 14,434 |
टोटल | 10,8040 | 1443 | 99,505 |