रायपुर : राजधानी के गौरव पथ रोड पर प्रदेश का पहला साइकिल ट्रैक बनाया गया था, जो आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है. यहां लगे लोहे के खंभों को असामाजिक तत्वों की ओर से गायब कर दिया गया है. जब साइकिल ट्रैक का लोकार्पण हुआ था, तो शुरुआत में तत्कालीन महापौर ने शहर की आबोहवा को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए साइकिलिंग को काफी बढ़ावा दिया था. राजधानी का यह साइकिल ट्रैक अब पार्किंग के काम भी आ रहा है. इसके कारण राजधानी के साइकिलिस्ट एयरपोर्ट रोड पर साइकिलिंग करते नजर आते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगह होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
राजधानी के गौरव पथ रोड पर सड़क के दोनों किनारे लगभग ढाई किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक बनाया गया, जो कलेक्ट्रेट चौक से SRP तक तैयार किया गया. इसकी चौड़ाई लगभग ढाई मीटर है, जिसको स्मार्ट सिटी योजना के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से बनाया गया था. इस साइकिल ट्रैक की लागत लगभग 1 करोड़ रुपए है, लेकिन अब इस साइकिल ट्रैक पर गिनती के साइकिल वाले ही नजर आते हैं. कुछ बाइक वाले भी इस साइकिल ट्रैक का उपयोग करते देखे जा सकते हैं. यहां तक की साइकिल ट्रैक का उपयोग नारियल पानी बेचने का काम करने वाले ठेला भी लगाए रहते हैं, जिसको लेकर स्मार्ट सिटी या फिर नगर निगम का अमला गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें : चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 20 कर्मचारी बीमार, तीन की हालत गंभीर
लोहे के पाइप उखड़ गए हैं
शहर के साइकिल ट्रैक के बारे में पिछले 10 साल से साइकिलिंग करने वाले बब्बन भोजवानी का कहना है कि राजधानी में बनी साइकिल ट्रैक खराब होने के साथ ही ट्रैक किनारे लगे लोहे के पाइप उखड़ गए हैं. इस कारण साइकिलिंग करने वालों को एयरपोर्ट रोड का सहारा लेना पड़ता है. उनका भी मानना है कि साइकिलिंग करते समय सावधानी बरतना भी जरूरी है, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके.
साइकिलिंग का क्रेज भी बढ़ा है लॉकडाउन और कोरोना काल मे राजधानी में साइकिलिंग का क्रेज भी बढ़ा है. सुबह और शाम शहर के लगभग 500 लोग साइकिलिंग करते नजर आते हैं. ट्रैफिक एडिशनल एसपी का भी मानना है कि साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ महीने पहले साइकिलिस्टो की बैठक लेकर उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई थी, जिसमें देर शाम के बाद एयरपोर्ट रोड पर साइकिलिंग नहीं करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके लोग एक लाइन में चलने के बजाय ग्रुप में चलते हैं और सर्विस रोड इस्तेमाल करने की बजाय मुख्य सड़क पर साइकिलिंग करते हैं. इस कारण भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है.
शिकायत का निराकरण किया जाएगा
राजधानी के साइकिल ट्रैक कि बदहाली और अव्यवस्था को लेकर जब ETV भारत ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसका निराकरण किया जाएगा. वहीं जिन लोगों की ओर से साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण किया गया है उनपर संबंधित जोन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.